सतगुरु ऋतेश्वर महाराज ने हरिहर ऑक्सीजोन समिति के संघर्ष के 6 वर्ष स्मारिका का किये विमोचन : ऋतेश्वर महाराज अति शीघ्र आएंगे हरिहर परिक्षेत्र

104
9a8a7aea-bfa3-4f4f-880d-504d69ec44a7

भुवन वर्मा बिलासपुर 01 मार्च 2025

बिलासपुर।हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति के छठवें स्थापना स्मारिका 2025 हरिहर संघर्ष के 6 वर्ष का सतगुरु रितेश्वर महाराज द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम नवरात्रि के प्रथम दिवस पर आनंदम आश्रम शिवरीनारायण में परम श्रद्धेय सतगुरु रितेश्वर महाराज के आतिथ्य से संपन्न हुआ।हरिहर ऑक्सीजन समिति के संरक्षक अनिल टाह , संयोजक भुवन वर्मा ,अध्यक्ष संजय वर्मा ,कोषाध्यक्ष ताराचंद साहू ,संस्कृतिक सचिव शिव सारथी पंकज कुंभज, किशोर दुबे ,हितेश चौहान ,अजय राजक गणेश बोर्डके,प्रमोद साहू , ओ पी गुप्ता,योगेश गुप्ता , महिला विंग ,पुरुष सदस्यगण व बच्चे सहित सैकडों सदस्यों का दल आनंद आश्रम शिवरीनारायण में गुरु सत्संग का लाभ लिए । चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत2082 के शुभारंभ पर गुरु आशीर्वाद के उपरांत महाप्रसाद में बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा शिवरीनारायण के आनंदम आश्रम परिवार व रितेश्वर महाराज के शिष्य गण शामिल हुए।

हरिहर स्मारिका के विमोचन के अवसर पर सतगुरु रितेश्वर महाराज को गत 5 साल में हरिहर ऑक्सीजन परिक्षेत्र में पौधारोपण एवं सेवा जतन, दिव्यंग सेवा सामाजिक सरोकार पर किये कार्यो की विस्तृत जानकारी संयोजक भुवन वर्मा द्वारा दिया गया ।ऋतेश्वर महाराज ने हरिहर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण संतुलन के क्षेत्र में जल जंगल जमीन की सेवा और सुरक्षा पर किए कार्यों पर अपने आशीर्वाद प्रदान किया । यथाशीघ्र आने वाले समय पर हरिहर ऑक्सीजन परिक्षेत्र अवलोकन भ्रमण हेतु आने की अपनी सहमति प्रदान किये। अनिल टाह संरक्षक ने बताया कि हमने रितेश्वर महाराज से विशेष आग्रह किये हैं।

अति शीघ्र हरीहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र बिलासपुर में रितेश्वर महाराज का एक शाम सत्संग एवं आशीर्वचन का आयोजन किया जाएगा । जहां हरिहर परिवार के सदस्य एवं रितेश्वर महाराज आनंदम आश्रम से जुड़े लोगों का समागमन होगा। विदित होगी हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परिक्षेत्र सेंदरी रोड अरपा साईड में विगत 6 वर्ष से लगभग 3 हजार फलदार छायादार एवं देव पौधों का रोपण कर निरंतर सेवा जतन संकल्प के साथ कर रहे हैं। फलदार पौधों में अब फल भी आने लगे हैं ।यह निरंतर सेवा और संकल्प का परिणाम ही है ।अगर पर्यावरण के प्रति आप भी अपने आने पीढ़ी को कुछ देना चाहते हैं। तो अवश्य हरीहर ऑक्सीजोन ज्वाइन कर अपने इस जीवन को धन्य बनाये।

About The Author

104 thoughts on “सतगुरु ऋतेश्वर महाराज ने हरिहर ऑक्सीजोन समिति के संघर्ष के 6 वर्ष स्मारिका का किये विमोचन : ऋतेश्वर महाराज अति शीघ्र आएंगे हरिहर परिक्षेत्र

  1. Greetings! Jolly productive advice within this article! It’s the scarcely changes which choice turn the largest changes. Thanks a lot for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed