झारखंड: साहिबगंज में दो मालगाड़ियां टकराईं, टक्कर के बाद एक ट्रेन में लगी आग; 3 की मौत CISF के 4 जवान भी घायल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

5
images (2)

साहिबगंज में मंगलवार तड़के 3.00 बजे एक ट्रेन हादसा हो गया. यहां के बरहेट एम जी आर लाइन पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं

रांची/ झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार तड़के दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) द्वारा परिचालित दो मालगाड़ियों के बीच बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह के पास तड़के करीब तीन बजे टक्कर हुई।

जिस पटरी पर यह हादसा हुआ, वह भी एनटीपीसी की है और उसका इस्तेमाल मुख्य रूप से उसके बिजली संयंत्रों में कोयला पहुंचाने के लिए किया जाता है। साहिबगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) किशोर तिर्की ने बताया, ‘‘दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में उनके चालकों की मौत हो गई।’’

 

About The Author

5 thoughts on “झारखंड: साहिबगंज में दो मालगाड़ियां टकराईं, टक्कर के बाद एक ट्रेन में लगी आग; 3 की मौत CISF के 4 जवान भी घायल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *