Bajinder Singh Case: दुष्कर्म मामले में पास्टर बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, मोहाली कोर्ट ने सुनाया फैसला

109
images00

Pastor Bajinder Singh Case: पास्टर बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है. बजिंदर सिंह दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए गए थे.

मोहाली/ पादरी बजिंदर सिंह मामले में पंजाब की मोहाली कोर्ट ने मंगलवार को सजा का एलान किया. कोर्ट ने बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है. बता दें कि बजिंदर सिंह पंजाब के मोहाली के जीरकपुर की एक महिला के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी पाया गया था. बजिंदर सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. हालांकि उससे पहले वह जमानत पर जेल से बाहर था.

बता दें कि पादरी बजिंदर सिंह को बीते शुक्रवार (28 मार्च) को मोहाली कोर्ट ने 2018 के एक यौन उत्पीड़न और बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया था. उसके बाद कोर्ट ने सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार (1 अप्रैल) को कोर्ट ने इस मामले में सजा का एलान करते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई.

पास्टर बजिंदर के खिलाफ अदालत में उसके वकील एचएस धानोआ ने याचिका दायर कर कोर्ट को बताया था कि 3 मार्च को पास्टर बजिंदर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके चलते वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके. पास्टर के वकील ने उनकी तरफ से पेशी से छूट के लिए अदालत में याचिका भी दायर की थी. वहीं इस मामले में सरकारी वकील और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने बजिंदर सिंह के गैर जमानती वारंट रद्द कर मामले की अगली सुनवाई 28 मार्च तय की थी.

About The Author

109 thoughts on “Bajinder Singh Case: दुष्कर्म मामले में पास्टर बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, मोहाली कोर्ट ने सुनाया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *