New Rules April 1st 2025: हाइवे पर टोल दरों से लेकर एटीएम निकासी शुल्क और UPI तक, आज से बहुत कुछ बदल रहा

72
hq720

New Rules from April 1st, 2025:  1 अप्रैल 2025 यानी नए वित्त वर्ष का पहला दिन… आज से हुए बदलावों का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। आम बजट की घोषणाएं भी लागू हो गई हैं। टैक्स, बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, जमा, बचत और जीएसटी से जुड़े कई नियमों में हुए संशोधन आज से लागू हो गए हैं। इससे करदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों, उपभोक्ताओं पर सीधा असर पड़ने वाला है।

Delhi/आज की तारीख यानी 1 अप्रैल 2025 बहुत ही अहम है। आज से ढेरों ऐसे नियम बदल रहे हैं या यूं कहें कि आज से ढेरों नए नियम लागू हो रहे हैं, जिनका आम जनता यानी हम सभी की रोजमर्रा की जिंदगी और वित्तीय लेन-देन पर सीधा असर पड़ेगा। एटीएम से नकद निकासी हो या फिर हाईवे पर टोल दरें, सभी में बदलाव होने जा रहा हैं। इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ेगा। बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई लेन-देन समेत तमाम नियमों में भी संशोधन देखने को मिलेगा। तेल विपणन कंपनियों ने भी वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन कर दिया है।

About The Author

72 thoughts on “New Rules April 1st 2025: हाइवे पर टोल दरों से लेकर एटीएम निकासी शुल्क और UPI तक, आज से बहुत कुछ बदल रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed