Chhattisgarh Naxalite Eradication सुरक्षाबलों का छत्तीसगढ़ में बड़ा ऑपरेशन, बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली ढेर

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 मार्च 2025
सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों में मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर बड़ा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर इलाके में नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबल की टीम ने बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के एक जवान शहीद हो गया है.
About The Author

Mitolyn I just like the helpful information you provide in your articles
Is CARBOFIRE a scam, or is it a legitimate product?: carbofire scam
Is CARBOFIRE a scam, or is it a legitimate product?: carbofire scam
Is MitoThrive a scam, or is it legitimate?: mitothrive scam