वार्षिक अधिवेशन नंदकट्ठी में : भूपेश बघेल एवं विजय बघेल सहित समाज के प्रभुत्व जन रहे उपस्थित

2
784ea19d-84a8-4337-847d-222d1679e1d0

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 मार्च 2025

दुर्ग।छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग-राज का 79 वाँ वार्षिक अधिवेशन नंदकट्ठी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में महिलाओं , युवाओं तथा क्षेत्र के स्वजातीय बंधुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री तथा पाटन विधायक थे।

 

प्रातः भव्य कलश शोभायात्रा के पश्चात ध्वजारोहण और राजकीय गीत फिर समाज गौरव गीत के बाद समाज के महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत तथा स्वागत भाषण और भावी गतिविधियों पर राजप्रधान ईश्वरी वर्मा ने मंच से संबोधित किया।
कार्यक्रम में समाज की गतिविधियों की जानकारी राजमंत्री रमाशंकर वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।‌कोषाध्यक्ष आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार युवाध्यक्ष,महिला अध्यक्ष और नगर इकाइयों द्वारा भी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समाज के 10 वीं तथा 12 वीं के 41 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। नीट, आईआईटी, खेल तथा अन्य क्षेत्र में विशेष योग्यता रखने वालों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शिक्षा और आर्थिक सशक्तीकरण से ही समाज में उन्नति संभव है। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है तो बेटों को भी बढ़ाना है।विशिष्ट अतिथि विजय बघेल ने समाज की एकता बनाए रखने पर बल दिया तथा प्रतिभा सम्मान के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। केन्द्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्पय जी ने बढ़ती नशाखोरी पर चिंता जताई और सादगी पूर्ण स्वजातीय विवाह पर जोर दिया।

कार्यक्रम में विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा कार्यक्रम की प्रसंसा करते हुए ग्राम नंदकट्ठी को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।आस अवसर पर राजप्रधानगण, कुम्हारी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा,पाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक, केन्द्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सरिता बघेल जी, केन्द्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा , केन्द्रीय विवाह प्रभारी चंद्रकुमार वर्मा ,भोला कुर्मी छात्रावास अध्यक्ष मनोज वर्मा भिलाई नगर अध्यक्ष कोमल धुरंधर ,जनपद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा वर्मा , सरपंच नंदकट्ठी श्रीमती सुशील साहू पूर्व सरपंच नंदकट्ठी श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा , दुर्ग राज महिला अध्यक्ष श्रीमती साधना वर्मा , युवाध्यक्ष विकास मढ़रिया चंद्रिका प्रसाद वर्मा प्रेमलाल नायक सहित समाज के अनेकों गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

About The Author

2 thoughts on “वार्षिक अधिवेशन नंदकट्ठी में : भूपेश बघेल एवं विजय बघेल सहित समाज के प्रभुत्व जन रहे उपस्थित

  1. I have been browsing online more than three hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my view if all website owners and bloggers made good content as you did the internet will be a lot more useful than ever before

  2. Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do it Your writing style has been amazed me Thank you very nice article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed