उपचार में लापरवाही से युवती की मौत: अपोलो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

4

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 जुलाई 2020

(हमर-देस+हमर-प्रदेस)

(कमलेश शर्मा द्वारा)

बिलासपुर। अज्ञांत वाहन की ठोकर से घायल हुई यूवती के उपचार में लापरवाही किए जाने से मौत हो गई। युवती के पिता ने सरकंडा थाना में आवेदन प्रस्तुत कर उपचार में लापरवाही करने वाले डॉक्टर के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग की है।


सूत्रों के मुताबिक टिकरापारा महाराष्ट्र मंडल गली निवासी विजय सिंह की पुत्री निशा सिंह 24 जून की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी। कंस्ट्रक्शन कॉलोनी गणेश मंदिर के पास अज्ञात वाहन चालक ने पीछे से उसे ठोकर मार दी । दुर्घटना में घायल निशा सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया । अस्पताल प्रबंधन ने घायल के कोहनी के पास नस कटने की जानकारी दी एवं तुरंत ऑपरेशन की आवश्यकता बताएं। इसके साथ ₹114000 जमा कराये गये एवं ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान उन्हें हाथ की हड्डी टूटने की भी जानकारी दी व ऑपरेशन किया गया । इसके बाद घायल युवती होश में थी एवं परिवार वालों से बात भी करने लगी थी। उपचार करने वाले डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी करने की आवश्यकता बतायी। इसके लिए बाहर से डॉक्टर बुलाने की बात कही गई । इसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट रखा गया था। उसी रात उसकी स्थिति खराब होने लगी। यूट्रस में ब्लडिंग होने के साथ जहां ऑपरेशन किया गया था, वहाँ से भी खून बहने लगा । रात को रुके अटेंडर ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी । फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। धीरे धीरे उसकी स्थिति खराब होने लगी । तत्काल उसे कोई इलाज नही दिया गया। बाद में उसे वेंटिलेटर में रखा गया। डॉक्टरों की लापरवाही के कारण युवती की मौत हो गई। । इस मामले में युवती के पिता ने सरकंडा थाने में आवेदन प्रस्तुत कर अपोलो के दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है । सरकंडा पुलिस ने शिकायत को जांच में लिया है।

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच की बात कही है

इस मामले में जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने निशा की अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई मौत के आरोपों को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। और तद्नुसार कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

4 thoughts on “उपचार में लापरवाही से युवती की मौत: अपोलो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *