IndusInd Bank Stock Crash: इंडसइंड बैंक का शेयर 27% टूटा, LIC को भी लगा बड़ा झटका

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 मार्च 2025
मंगलवार के कारोबार में इंडसइंड बैंक का स्टॉक 27 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है और बैंक बाजार मूल्य एक दिन में 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा गिरा है.
क्यों आई स्टॉक में गिरावट
इंडसइंड बैंक के स्टॉक में गिरावट के लिए बैंक के द्वारा सोमवार को किया गया एलान है. बैंक ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि अन्य एसेट और अन्य लाएबिलिटी खातों से जुड़ी आंतरिक समीक्षा के दौरान इन खातों के बैलेंस से जुड़ी कुछ विसंगतियां सामने आई हैं. अनुमान लगाया गया है कि इसका बैंक के दिसंबर 2024 के आधार पर नेटवर्थ में 2.35 फीसदी का नकारात्मक असर पड़ सकता है. इससे पहले बैंक को कई डाउनग्रेड से भी गुजरना पड़ा था. इन सब संकेतों के बाद स्टॉक में आज तेज गिरावट देखने को मिली है.
About The Author
