IndusInd Bank Stock Crash: इंडसइंड बैंक का शेयर 27% टूटा, LIC को भी लगा बड़ा झटका

0
lic-stock-3313-1741698185

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 मार्च 2025

मंगलवार के कारोबार में इंडसइंड बैंक का स्टॉक 27 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है और बैंक बाजार मूल्य एक दिन में 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा गिरा है.

क्यों आई स्टॉक में गिरावट

इंडसइंड बैंक के स्टॉक में गिरावट के लिए बैंक के द्वारा सोमवार को किया गया एलान है.  बैंक ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि अन्य एसेट और अन्य लाएबिलिटी खातों से जुड़ी आंतरिक समीक्षा के दौरान इन खातों के बैलेंस से जुड़ी कुछ विसंगतियां सामने आई हैं. अनुमान लगाया गया है कि इसका बैंक के दिसंबर 2024 के आधार पर नेटवर्थ में 2.35 फीसदी का नकारात्मक असर पड़ सकता है. इससे पहले बैंक को कई डाउनग्रेड से भी गुजरना पड़ा था. इन सब संकेतों के बाद स्टॉक में आज तेज गिरावट देखने को मिली है.

एलआईसी का कितना हुआ नुकसान

एलआईसी के पास बैंक में 5.23 फीसदी की हिस्सेदारी है आज की गिरावट के बाद इस हिस्सेदारी का बाजार मूल्य 2434 करोड़ रुपये पर रह गया है. जो कि एक दिन पहले 3398 करोड़ रुपये के स्तर पर था. यानि बैंक में एलआईसी के निवेश का मूल्य एक दिन में 964 करोड़ रुपये नीचे आ गया. वहीं पूरे बैंक की बात करें तो आज की गिरावट के साथ बैंक का बाजार मूल्य 51102 करोड़ रुपये पर आ गया है जो कि एक दिन पहले के सत्र के खत्म होने पर 70161 करोड़ रुपये पर था. यानि एक दिन में पूरे बैंक का बाजार मूल्य 19 हजार करोड़ रुपये से नीचे आ गया है. स्टॉक ने आज के कारोबार में पिछले 5 साल का निचला स्तर बनाया है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed