Indian Railway Holi Special : भारतीय रेलवे की होली को लेकर खास तैयारी

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 मार्च 2025
Holi 2025 होली का त्योहार आने को ऐसे में भारतीय रेलवे ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने बड़ी योजना बनाई है.
दिल्ली \ देश में होली त्योहार की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है. जगह-जगह होली का जश्न भी मनाया जाने लगा है. ऐसे में अपने-अपने घरों को जाने वाले लोगों की भीड़ भी रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने लगी है. भारतीय रेलवे के सामने अगले चार दिनों तक स्टेशनों पर पहुंची भीड़ को संभालने की चुनौती होगी. इस क्रम में रेलवे ने होली पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर कई बड़े कदम उठाए हैं.
होली तक लगभग सभी रूट काफी व्यस्त रहेंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होली तक लगभग सभी रूट काफी व्यस्त रहने वाले हैं. सबसे ज्यादा भीड़ पूर्व दिशा की तरफ जाने वाली ट्रेनों में है. यहां तक कि किसी रेगुलर ट्रेन में जगह नहीं है. लंबी वेटिंग के कारण यात्री परेशान है. ट्रेनों में भीड़ और वेटिंग को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कई स्टेशनों से लगभग 250 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.
खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर स्पेशल ट्रेनें राजधानी दिल्ली से चलेंगी. उत्तर रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल परक्राउड मैनेजमेंट के लिएटेंपरेरी वेटिंग रूम और कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं.
कंट्रोल रूम में कई विभागों के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. ताकि कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत कदम उठाया जा सके. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. रेलवे की तरफ से पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खास तौर से नजर रखी जा रही है.
About The Author
