उपलब्धि: एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब भारत के नाम

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 मार्च 2025
ईरान के तेहरान में हुई महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, भारत ने सभी मुकाबले एकतरफा जीते हैं
तेहरान / छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारत ने ईरान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने ईरान को को 32-25 के अंकों से शिकस्त दी। ईरान के तेहरान में हुई महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने सभी मुकाबले एकतरफा जीते हैं। सेमीफाइनल में भारत ने नेपाल को 56-18 से हराया था। वहीं शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ईरान को मात दी।
About The Author
