9 फरवरी को निःशुल्क चिकित्सा शिविर : श्री वेंकटेश जी ट्रस्ट का अनुकरणीय आयोजन डॉ होतचंदानी डॉ मढ़रिया एवं देंगे अपनी सेवाएं

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 फ़रवरी 2025
बिलासपुर। श्री वेंकटेश जी ट्रस्ट द्वारा धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारंभ कर एक अनुकरणीय पहल की है। जो गरीब और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह कार्य नारायण सेवा के सामान है। 26 जनवरी 2025 से प्रारंभ यह सेवा आने वाले दिनों में यह चिकित्सालय शहर की पहचान बन रहा है। श्री वेंकटेश जी ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मार्थ चिकित्सालय के उद्घाटन अवसर 26 जनवरी से मरीजों का निःशुल्क इलाज प्रति रविवार किया जा है।
इसी कड़ी में 9 फरवरी 2025 रविवार को 9:00 से 12:30 तक श्री वेंकटेश परिसर सुभाष चौक सरकंडा बिलासपुर में अंचल के वरिष्ठ एमडी मेडिसिन डॉक्टर बी आर होतचांदनी एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एल सी मढ़रिया के द्वारा नेत्र एवं जनरल स्वास्थ्य परीक्षण का विशाल शिविर आयोजित किया जा है।
जहां परीक्षण उपरांत औषधि भी प्रदान की जाएगा।
विदित हो कि 15 जुलाई 2025 को श्री वेंकटेश ट्रस्ट धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल , बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला सहित अंचल के अनेक गणमान्य नागरिक व श्री वेंकटेश ट्रस्ट के सदस्य एवं चिकित्साकरण उपस्थित थे।
एक चर्चा में ट्रस्ट के सर्वराकार जुगल गाडोदिया व सचिव प्रवीण शुक्ल ने बताया कि मूर्ति भगवान श्री वेंकटेश जी की प्राणप्रतिष्ठा सदर बाजार स्थित मंदिर 1943 मैं श्रद्धेय रामप्रपन्नाचार्य जी की प्रेरणा से राधाकिशन गाडोदिया ने किया था 1951 में विधिवत ट्रस्ट की स्थापना की गई। इस परिसर का निर्माण जनकल्याण के लिए किया गया है। प्रथम तल पर बने इस धर्मार्थ चिकिल्सालय में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, दवा वितरण एवं पैथोलॉजी की सुविधा नागरिकों को दी जाएगी।
उद्घाटन समारोह अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष वेंकटेश गाडोदिया, सचिव प्रवीण शुक्ला, ट्रस्टी सुरेश गोयल, अरविंद दीक्षित, शेखर मुदलियार, दीपक मोदी के अलावा डॉक्टर सीवी रमन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अरविंद तिवारी, डॉ. ओम माखीजा, कमल सोनी, भूपेन्द्र जोबनपुत्रा, आचार्य दिनेश जी महाराज, प्रभात मिश्रा, डॉ. अविजित रायजादा, शिव कुमार अग्रवाल, डॉ. श्रीकांत गिरी, अजय जाजोदिया, डॉ. प्रवीण कालवीट, श्रीमति डा. शुभदा कालवीट, जयंत सिल्लेदार, देवेन्द्र शर्मा, सुरेश मुरारका, विष्णु मुरारका, डॉ. भानु प्रताप सिंह, परसराम अग्रवाल, हर्ष द्विवेदी, डॉ. लखन सिंह, डॉ. भूपेन्द्र कश्यप, डॉ. रामकृष्ण कश्यप, सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।
About The Author

Your blog is a breath of fresh air in the crowded online space. I appreciate the unique perspective you bring to every topic you cover. Keep up the fantastic work!
Its like you read my mind You appear to know so much about this like you wrote the book in it or something I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit but other than that this is fantastic blog A great read Ill certainly be back