छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला और हाट का आयोजन : पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक

93
f9f072d0-9f55-40ba-afa4-cc6610450084

भुवन वर्मा बिलासपुर 03 फ़रवरी 2025

बिलासपुर।अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा सीएमडी कॉलेज ग्राउंड, बिलासपुर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला और हाट का आयोजन किया गया था। इस मेले में पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। 2 फरवरी को नारी शक्ति के उद्बोधन में मुख्य अतिथि के रूप में कार्य श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय जी, हर्षिता पांडेजी वाणी रावजी संध्या तिवारीजी द्रोणा पब्लिक स्कूल की चेयरमैन डॉ अशोक पांडे, डायरेक्टर मीनू पांडे, प्राचार्य श्रीमती मानसी गोवर्धन अशोक पांडे जी मंच पर आदित थे । द्रोण पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना जितनी कि जाए कम है और स्कूल के बच्चों द्वारा प्रोजेक्ट बनाया गया था उसमें स्मार्ट डस्टबिन जो कि सेंसर से खुलने वाला था , बिना इलेक्ट्रिसिटी लाइट जलने का एक प्रोजेक्ट था बहुत अच्छा था मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रोजेक्ट को सराहा गया और बच्चों की खुप तारीफ भी की गई ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथिजी को द्रोणा पब्लिक स्कूल द्वारा शॉल श्रीफल और शील्ड देकर आत्मीय सम्मान से सम्मानित किया गया।अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा तिवारी और संपूर्ण आयोजको का द्रोणा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मानसी गोवर्धन नेबधाई और धन्यवाद देते हुए आने वाले समय ऐसीही अच्छा कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया । अन्य समाज को द्रोणा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ अशोक पांडे, डायरेक्टर मीनू पांडे जी के हस्ते सम्मान प्रदान किए गए और सभी को बधाई दी गई।

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा सीएमडी कॉलेज ग्राउंड, बिलासपुर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला और हाट का आयोजन किया गया था। इस मेले में पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। 2 फरवरी को नारी शक्ति के उद्बोधन में मुख्य अतिथि के रूप में कार्य श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय जी , हर्षिता पांडेजी वाणी रावजी संध्या तिवारीजी द्रोणा पब्लिक स्कूल की चेयरमैन डॉ अशोक पांडे ,डायरेक्टर मीनू पांडे , प्राचार्य श्रीमती मानसी गोवर्धन मंच पर असित थे । द्रोणा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना जितनी कि जाए कम है और स्कूल के बच्चों द्वारा प्रोजेक्ट बनाया गया था उसमें स्मार्ट डस्टबिन जो कि सेंसर से खुलने वाला था , बिना इलेक्ट्रिसिटी लाइट जलने का एक प्रोजेक्ट था बहुत अच्छा था मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रोजेक्ट को सराहा गया और बच्चों की खुप तारीफ भी की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथिजी को द्रोणा पब्लिक स्कूल द्वारा शॉल श्रीफल और शील्ड देकर आत्मीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा तिवारी और संपूर्ण आयोजको का द्रोणा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मानसी गोवर्धन नेबधाई और धन्यवाद देते हुए आने वाले समय ऐसीही अच्छा कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया । अन्य समाज को द्रोणा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ अशोक पांडे, डायरेक्टर मीनू पांडे जी के हस्ते सम्मान प्रदान किए गए और सभी को बधाई दी गई।यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी संस्कृति, शिक्षा और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन प्रयास था। ऐसे आयोजनों से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि समाज में जागरूकता और प्रेरणा भी बढ़ती है।

About The Author

93 thoughts on “छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला और हाट का आयोजन : पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक

  1. Right here is the right website for everyone who hopes to understand this topic. You know a whole lot its almost tough to argue with you (not that I personally will need to…HaHa). You definitely put a new spin on a subject that’s been written about for decades. Excellent stuff, just great.

  2. Discover the future of decentralized finance with Woofi Finance, a cutting-edge platform for seamless crypto staking and yield farming. Maximize your returns with low fees and high rewards. Join the revolution in DeFi today!

  3. Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
    Мы предлагаем:сервисные центры по ремонту техники в мск
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

  4. Vibrómetro
    Equipos de equilibrado: fundamental para el funcionamiento estable y óptimo de las dispositivos.

    En el campo de la innovación contemporánea, donde la eficiencia y la fiabilidad del sistema son de máxima relevancia, los aparatos de equilibrado cumplen un rol fundamental. Estos dispositivos adaptados están desarrollados para calibrar y asegurar piezas dinámicas, ya sea en herramientas de fábrica, transportes de traslado o incluso en equipos caseros.

    Para los profesionales en mantenimiento de sistemas y los profesionales, utilizar con equipos de equilibrado es importante para garantizar el operación fluido y confiable de cualquier sistema rotativo. Gracias a estas opciones modernas avanzadas, es posible minimizar significativamente las movimientos, el sonido y la tensión sobre los soportes, prolongando la tiempo de servicio de partes importantes.

    También trascendental es el función que cumplen los equipos de ajuste en la atención al usuario. El apoyo técnico y el conservación constante usando estos aparatos posibilitan ofrecer asistencias de gran nivel, elevando la agrado de los usuarios.

    Para los responsables de empresas, la inversión en unidades de balanceo y sensores puede ser importante para optimizar la rendimiento y rendimiento de sus aparatos. Esto es especialmente significativo para los inversores que administran modestas y modestas organizaciones, donde cada detalle importa.

    Además, los dispositivos de calibración tienen una gran utilización en el campo de la prevención y el supervisión de excelencia. Facilitan detectar potenciales errores, evitando reparaciones caras y problemas a los equipos. También, los indicadores obtenidos de estos equipos pueden emplearse para mejorar métodos y incrementar la visibilidad en motores de investigación.

    Las sectores de utilización de los sistemas de ajuste abarcan variadas ramas, desde la elaboración de transporte personal hasta el seguimiento ecológico. No importa si se trata de grandes elaboraciones manufactureras o modestos locales domésticos, los dispositivos de equilibrado son necesarios para garantizar un rendimiento efectivo y sin interrupciones.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *