छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला और हाट का आयोजन : पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक

12
f9f072d0-9f55-40ba-afa4-cc6610450084

भुवन वर्मा बिलासपुर 03 फ़रवरी 2025

बिलासपुर।अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा सीएमडी कॉलेज ग्राउंड, बिलासपुर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला और हाट का आयोजन किया गया था। इस मेले में पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। 2 फरवरी को नारी शक्ति के उद्बोधन में मुख्य अतिथि के रूप में कार्य श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय जी, हर्षिता पांडेजी वाणी रावजी संध्या तिवारीजी द्रोणा पब्लिक स्कूल की चेयरमैन डॉ अशोक पांडे, डायरेक्टर मीनू पांडे, प्राचार्य श्रीमती मानसी गोवर्धन अशोक पांडे जी मंच पर आदित थे । द्रोण पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना जितनी कि जाए कम है और स्कूल के बच्चों द्वारा प्रोजेक्ट बनाया गया था उसमें स्मार्ट डस्टबिन जो कि सेंसर से खुलने वाला था , बिना इलेक्ट्रिसिटी लाइट जलने का एक प्रोजेक्ट था बहुत अच्छा था मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रोजेक्ट को सराहा गया और बच्चों की खुप तारीफ भी की गई ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथिजी को द्रोणा पब्लिक स्कूल द्वारा शॉल श्रीफल और शील्ड देकर आत्मीय सम्मान से सम्मानित किया गया।अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा तिवारी और संपूर्ण आयोजको का द्रोणा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मानसी गोवर्धन नेबधाई और धन्यवाद देते हुए आने वाले समय ऐसीही अच्छा कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया । अन्य समाज को द्रोणा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ अशोक पांडे, डायरेक्टर मीनू पांडे जी के हस्ते सम्मान प्रदान किए गए और सभी को बधाई दी गई।

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा सीएमडी कॉलेज ग्राउंड, बिलासपुर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला और हाट का आयोजन किया गया था। इस मेले में पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। 2 फरवरी को नारी शक्ति के उद्बोधन में मुख्य अतिथि के रूप में कार्य श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय जी , हर्षिता पांडेजी वाणी रावजी संध्या तिवारीजी द्रोणा पब्लिक स्कूल की चेयरमैन डॉ अशोक पांडे ,डायरेक्टर मीनू पांडे , प्राचार्य श्रीमती मानसी गोवर्धन मंच पर असित थे । द्रोणा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना जितनी कि जाए कम है और स्कूल के बच्चों द्वारा प्रोजेक्ट बनाया गया था उसमें स्मार्ट डस्टबिन जो कि सेंसर से खुलने वाला था , बिना इलेक्ट्रिसिटी लाइट जलने का एक प्रोजेक्ट था बहुत अच्छा था मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रोजेक्ट को सराहा गया और बच्चों की खुप तारीफ भी की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथिजी को द्रोणा पब्लिक स्कूल द्वारा शॉल श्रीफल और शील्ड देकर आत्मीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा तिवारी और संपूर्ण आयोजको का द्रोणा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मानसी गोवर्धन नेबधाई और धन्यवाद देते हुए आने वाले समय ऐसीही अच्छा कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया । अन्य समाज को द्रोणा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ अशोक पांडे, डायरेक्टर मीनू पांडे जी के हस्ते सम्मान प्रदान किए गए और सभी को बधाई दी गई।यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी संस्कृति, शिक्षा और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन प्रयास था। ऐसे आयोजनों से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि समाज में जागरूकता और प्रेरणा भी बढ़ती है।

About The Author

12 thoughts on “छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला और हाट का आयोजन : पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक

  1. Right here is the right website for everyone who hopes to understand this topic. You know a whole lot its almost tough to argue with you (not that I personally will need to…HaHa). You definitely put a new spin on a subject that’s been written about for decades. Excellent stuff, just great.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *