प्रयागराज शंकराचार्य शिविर के दिव्यतम पावन प्रांगण में 10 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक देव दुर्लभ श्रीमद् भागवत महापुराण प्रवचन

1
c307566d-f10d-400b-ae0f-3adb6f0138d5

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 जनवरी 2025

प्रयागराज।तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि में महाकुंभ एवं मकर संक्रांति के पुण्यमय अवसर पर गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान के पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद के फल स्वरुप श्री शंकराचार्य शिविर के दिव्यतम पावन प्रांगण में 10 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक देव दुर्लभ श्रीमद् भागवत महापुराण प्रवचन का भव्यतम कार्यक्रम श्रीमती जामली देवी देवांगन (छत्तीसगढ़ तुलसी वाले) के प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित है इस पुनीत अवसर पर कथा व्यास आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री जी (व्याख्यान-दिवाकर) के द्वारा अमृतमयी वाणी में कथा सुधा रस प्रवाहित होगी।
भागवत कथा के सप्तम दिवस के दिव्य अवसर पर पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 16 जनवरी को मंगलमय शिविर में पदार्पण एवं व्यास पीठ से दिव्य आध्यात्मिक धर्मोपदेश प्रवचन आशीर्वचन श्रवण करने का सौभाग्य सुलभ हो रहा है पूज्यपाद श्री शंकराचार्य महाभाग का 16 जनवरी से 06 फरवरी तक प्रयाग महाकुंभ शिविर ( संगम लोअर मार्ग मोरी चौराहा सेक्टर 19 में प्रवास कार्यक्रम निर्धारित है)
प्रतिदिन प्रातः 11:30 से 1:00 बजे तक दर्शन दीक्षा संगोष्ठी एवं सायं 5:00 बजे से 08 तक धर्म सभा में सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित है इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतो से सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तगण शिष्यवृन्द धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी, राष्ट्रोत्कर्ष अभियान, हिंदू राष्ट्र संघ सनातन संत समिति के पदाधिकारी सदस्य वृन्द पहुंचकर दर्शन एवं सत्संग का लाभ प्राप्त करे।

उक्त सभी जानकारी देते हुए आचार्य झम्मन शास्त्री ने अपील की है दर्शन एवं सत्संग में लाभ उठाकर जीवन को धन्य बनावे।

About The Author

1 thought on “प्रयागराज शंकराचार्य शिविर के दिव्यतम पावन प्रांगण में 10 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक देव दुर्लभ श्रीमद् भागवत महापुराण प्रवचन

  1. businessiraq.com: Your Powerful Partnership in Iraqi Business Growth. Unlock the full potential of your business ventures in Iraq with Businessiraq.com. Our extensive Iraq business directory and online business listings serve as your roadmap, while our up-to-date Iraq business news keeps youstanding tall on shifting sands. Explore Iraq jobs or tender opportunities – the choice is yours. At Businessiraq.com, we foster connection, empower growth, and fuel your success story in the heart of the Middle East. Let’s grow together.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed