युवा दिवस के पूर्व दिवस में अभाविप ने किया जागरूकता अभियान : नशा मुक्त अभियान हेतु दिलाया शपथ
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 जनवरी 2025
बिलापसुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर के सरकंडा भाग के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जयंती के पूर्व संध्या पर नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया जिसमे सभी छात्रों से नशा न करने का शपथ दिलाया गया।इस मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री श्री सुशांत द्विवेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर यह एक प्रेरणा दायक कार्यक्रम है, हम सबको भारत के भविष्य को बचाए रखने के लिए नशा मुक्त देश का निर्माण करना होगा। हम सब को अपना लक्ष्य तय करके जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करते हुए विवेकानंद के कहे बातों को स्मरण करना होगा कि उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।
भाग संयोजक अतेंद्र दिवान ने बताया कि अभाविप समय समय पर ऐसे जागरूकता अभियान चलाया करती है, आज समय नशे के जाल में फंसता जा रहा है इससे बाहर निकलने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा और युवा दिवस से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता। श्री दीवान ने संकल्प दिलाया कि किसी भी प्रकार का नशा न करता था, न करता हूँ, न भविष्य में करूंगा। साथ ही अपने विद्यालय के मित्र, मौहल्ले के साथी, परिवार के सदस्यों एवं समाज के स्वजनों को भी इससे दूर रखूंगा ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण का सच्चा सेवक बन सकूं । इस मौके पर अभाविप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।