खाद्य विभाग की छापेमारी : 600 बोरी अवैध धान जब्त, समितियों में खपाने की जा रही थी तैयारी

0
dhan

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में राजस्व मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त छापेमार कार्यवाही की है। इस दौरान परिवहन में लगे ट्रक सहित 600 बोरी अवैध धान जब्त हुआ है। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 7.40 हजार बताई जा रही है। ट्रक से खाली करते और गोदाम में भण्डारण करते समय कार्यवाही की गई है। अवैध धान को समितियों में खपाने की तैयारी जा रही थी। जयनगर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में कार्यवाही की गई।

महाराष्ट्र से लाया जा रहा था 200 क्विंटल धान

वहीं बीते दिनों मोहला  में पुलिस ने महाराष्ट्र से आ रही 200 क्विंटल धान को जब्त किया था। जब्त धान की कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये की थी। इस धान का परिवहन धमतरी के हिंद ड्रेडर्स के द्वारा किया जा रहा था। पुलिस चेकिंग के दौरान बल ने महाराष्ट्र गढ़चिरौली जिले से छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लेकर जाया जा रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस धान की खेप को पकड़ा गया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed