मंगलवार 31 दिसम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– अपनों की मदद करके खुश होंगे. भाग्यवर्धक समाचारों की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य संबंधी कष्ट दूर होगा. महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. निजी लोगों से परेशानी होगी.
वृषभ– शासन सत्ता से सहयोग मिलेगाा राजनैतिक समस्याओं का समाधान होगा. आर्थिक कार्य बनेगा. निजी लोगों से परेशानी होगी.
मिथुन– मशीनरी प्रयोेग में सावधानी रखें. जोखिम के कार्यो से बचने का प्रयास करें. सुविधा की कमी से काम में मुश्किल हो सकती है, लाभ कम होगा.
कर्क– विपरीत माहौल में भी खुद के लिये अनुकूलता बना लेंगे. व्यापार व्यवसाय अच्छा रहेगा. दूसरों से अपेक्षित सहयोग मिलेगा.
सिंह– किसी प्रिय व्यक्ति से विश्वासघात हो सकता है. पुरानी समस्याओं का समाधान होगा. शत्रु वर्ग सक्रिय रहेगा. मित्र वर्ग मदद करेंगे.
कन्या- संतान पक्ष से सुख एवं संतोष रहेगा. लेखन, अध्ययन, एवं मनोरंजन, के कार्यो में रूचि रहेगी. जोखिम के कार्यो में न उलझें. परिश्रम अधिक होगा.
तुला– वैभव विलासिता की वस्तुओंका संचय होगा. धन खर्च होगा. मतभेद संभाव्य है. दूसरों के कारण आपको परेशानी हो सकती है. धैर्य रखें.
वृश्चिक– विवादित मसले सुलझने के आसार हैं. नौेकर चाकरों एवं अधिनस्थ वर्ग के कार्यो में संतोष रहेगा. परिश्रम अधिक करना होगा.
धनु- धीमी गति से चल रही योजनाओं पर ध्यान दें. मित्रों एवं कुटुम्बियों के साथ संबंधों में उत्साह बना रहेगा. विवाद की स्थिति से बचें.
मकर– कैरियर में प्रस्ताव मिलने के आसार है. संतान के स्वास्थ्य की चिन्ता रह सकती है. जसिंह जायजाद के कार्यो में खर्च होगा. खान पान पर नियंत्रण रखें.
कुम्भ- न चाहते हुये भी समझौता करना पड़ सकता है. आय एवं व्यय में समानता रहेगी. दैनिक कामकाज की रूपरेखा बनेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा.
मीन– स्थाई एवं अन्य साधनों में लाभ प्राप्त होगा. मनोवांछित सफलता मिलेगी. विरोधी उलझाने का प्रयास करेंगे. कारोबारी यात्रा होगी.
व्यापार-भविष्य:-
पौष शुक्ल प्रतिपदा को पूर्वाषाढ़ नक्षत्र के प्रभाव से चांदी, तांबा, रूई, कपास, तिलहन, आदि में तेजी का योग है. वायदा विचार आज पिछले भाव में नीचे टूटे होंगे, उसी में जोरदार तेजीे होगी. हल्दी, ज्वार, बाजरा, आदि से नरमी रहेगी. भाग्यांक 1473 है.
पंचांग:-
रा.मि. 10 संवत् 2081 पौष शुक्ल प्रतिदा भौमवासरे रात 3/50, पूर्वाषाढ़ नक्षत्रे रात 12/57, धु्रव योगे रात 8/16, किंस्तुघ्न करणे सू.उ. 6/47 सू.अ. 5/13, चन्द्रचार धनु, शु.रा. 9,11,12,3,5,7 अ.रा. 10,1,2,4,6,8 शुभांक- 2,4,8.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक कोमल शरीर भावुक होगा. स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहेगा, 20 वर्ष के बाद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जो भी बात करेगा, वह बड़ी चतुराई और गंभीरता के साथ बुद्धिमानी से परिपूर्ण होगी. विद्या के क्षेत्र में रूचि रहेगी. दूसरों पर अधिक भरोसा करेगा, पिता का भक्त होगा.
आज जिनका जन्मदिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में सत्ता पक्ष से सुख मिलेगा. भाईयों का सहयोग व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी. वर्ष के मध्य में राजनीति में अत्याधिक परिश्रम के कारण कष्ट होगा. मित्र के साथ व्यर्थ वाद विवाद के कारण मन व्यथित रहेगा. वर्ष के अन्त में शासन सत्ता से लाभ होेगा. स्वजनों से सहयोग व अनुबंध होंगे. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियोंका नवीन योजनाओं में पॅूजी निवेश होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को शासन से लाभ होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को सत्ता पक्ष से सुख मिलेगा. ंिसंह राशि के व्यक्तियोंको स्वजनों से सहयोग नवीन अनुबंध होंगे. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक परिश्रम करना पडे़गा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को मित्र के साथ व्यर्थ वाद विवाद से मन व्यथित रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को परिश्रम की अधिकता रहेगी.
व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
मंगल ता. 31 सर्वार्थसिद्धि योग 12 बजकर 52 मिनिट रात से रातअंत तक, त्रिपुस्कर योग 3 बजकर 47 मिनिट रात से रातअंत तक, बैरवा जयंती.
About The Author

Account Exchange Service https://buyaccountsmarketplace.com/
Secure Account Purchasing Platform Account Buying Platform
marketplace for ready-made accounts account trading service
account exchange service accounts market
account market secure account sales
account sale account sale
account trading platform website for buying accounts
database of accounts for sale accounts market
accounts market gaming account marketplace
online account store verified accounts for sale
account market https://social-accounts-marketplaces.live
guaranteed accounts https://social-accounts-marketplace.live
social media account marketplace accounts market
buy aged facebook ads accounts https://buy-ads-account.click/
buy facebook account buy-ad-account.click
buy old google ads account https://buy-ads-account.top
fb accounts for sale facebook ads accounts
buy google ads agency account https://sell-ads-account.click/
buy facebook business managers https://buy-business-manager-acc.org
fb bussiness manager https://buy-business-manager-verified.org/
buy verified bm https://verified-business-manager-for-sale.org/
buy tiktok ads accounts https://buy-tiktok-ads-accounts.org
buy tiktok ads account https://buy-tiktok-ads.org
This is the type of delivery I turn up helpful.
This website absolutely has all of the information and facts I needed there this participant and didn’t comprehend who to ask.
buy a facebook ad account buy and sell accounts profitable account sales