पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने डायल 1930 जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ किया साइबर क्राइम पर लगेगा लगाम

0
pulice

बिलासपुर। साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण पाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस परेड मैदान में एक विशेष जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के टोल फ्री नंबर डायल 1930 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

इस अवसर पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि यह टोल फ्री नंबर देशभर में सक्रिय है और साइबर फ्रॉड का शिकार होने वाले पीड़ित इस नंबर पर तुरंत संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों को रोकने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है।

कैसे करेगा 1930 काम?

डायल 1930 पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद संबंधित साइबर अपराध का डेटा राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाता है। इसके बाद इसे तुरंत संबंधित राज्य या जिले की साइबर क्राइम टीम को फॉरवर्ड किया जाता है। इससे न केवल त्वरित कार्रवाई की संभावना बढ़ती है बल्कि पीड़ित को समय रहते राहत भी मिलती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed