आरक्षक भर्ती: गृहमंत्री विजय शर्मा बोले सभी जगहों पर होगी जांच
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में 5 हजार 967 पदों पर आरक्षकों की सीधी भर्ती हो रही है। इसमें राजनांदगांव में गड़बड़ी की वजह से 528 पदों की भर्ती को निरस्त हो गई है।
गड़बड़ी में फंसे एक पुलिसकर्मी ने सुसाइड भी किया था। अब इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि और भी जगहों पर भर्ती की जांच होगी। जहां गड़बड़ी मिलेगी भर्ती निरस्त कर देंगे।
रायपुर में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एक भी जुगाड़ वाला सिलेक्शन नहीं होगा। सारे सिलेक्शन शुध्दता के साथ होंगे।
साथ ही कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा कि इन लोगों को अपनी भर्ती प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए। PSC घोटाले में अभी और कितने जेल के अंदर जाएंगे, उस पर ध्यान देना चाहिए। शराब घोटाला, कोयला घोटाला में लोग अंदर हैं, इन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
Dedicated to excellence, BWER offers Iraq’s industries durable, reliable weighbridge systems that streamline operations and ensure compliance with local and global standards.