बिलासपुर में थाने का जायजा लेने पहुंचे होम सेक्रेटरी: मनोज पिंगुआ ने पूछा- कैसे करते हैं ऑनलाइन FIR

4
dhn

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ गृह विभाग के अपर प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने शुक्रवार को बिलासपुर जिले के सकरी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद सुविधाओं के साथ ही पुलिस के कामकाज की जानकारी ली।

उन्होंने पुलिसकर्मियों से ऑनलाइन FIR करने का तरीका भी पूछा। जिले में प्रवास के दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के साथ ही धान खरीदी व्यवस्था का हाल जाना और किसानों की समस्याएं भी सुनी।

धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया

राज्य शासन के गृह विभाग के अपर प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ शुक्रवार बिलासपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अफसरों से चर्चा की, जिसके बाद हिर्री स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर अवनीश शरण और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में प्रभारी सचिव ने किसानों से चर्चा की। उनकी समस्याओं को जाना।

किसानों को होने वाली समस्याओं का निराकरण करने समितियों को निर्देश दिया। प्रभारी सचिव ने निरीक्षण के दौरान धान का वजन मापकर खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।

पुलिसकर्मियों से पूछा- कैसे होती है ऑनलाइन FIR

उन्होंने सकरी थाने का निरीक्षण किया। थाने में CCTNS ऑपरेटर ज्ञान भारद्वाज ड्यूटी पर मौजूद थे। प्रमुख सचिव ने आरक्षक से ऑनलाइन FIR के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान आरक्षक ने मुख्य सचिव को FIR से लेकर अंतिम अभियोग पत्र पेश करने की एंट्री कैसे करते हैं जानकारी दी।

इसके साथ ही अज्ञात शव, गुम इंसान, चोरी गई मोटरसाइकिल के संबंध में अन्य थानों से समन्वय की जानकारी दी गई। इस दौरान अपर प्रमुख सचिव ने पोर्टल के माध्यम से अपराधी और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी ली।

SI ने बताया कि मोबाइल CDR का विश्लेषण करना

निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने थाने में तैनात एसआई हेमंत आदित्य से लैपटॉप का उपयोग विवेचना के दौरान पूछा। इस पर SI ने डायरी लेखन, गिरफ्तारी जब्ती समेत अन्य कार्य को ऑफलाइन और ऑनलाइन करने की जानकारी दी।

साथ ही मोबाइल CDR विश्लेषण की जानकारी अपर मुख्य सचिव को दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सकरी के अपराध पुस्तिका का अवलोकन किया। थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने अपराध पुस्तिका की एंट्री और साल के अंत में लिखे जाने वाले टीप की जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर अवनीश शरण, निगम आयुक्त अमित कुमार उपस्थित रहे।

धान खरीदी व्यवस्था का जाना हाल

अपर मुख्य सचिव ने हिर्री धान उपार्जन केंद्र पहुंचकर धान खरीदी के दौरान वजन को मिलने वाली शिकायत को लेकर किसानों से चर्चा करते रहे। किसानों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। इस पर प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धान खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू और पारदर्शी होनी चाहिए।

किसानों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रमुख सचिव ने समितियों और उपार्जन केंद्रों को निर्देश दिए कि किसानों की हर संभव सहायता की जाए।

किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन

प्रभारी सचिव मनोज पिंगुआ ने किसानों से चर्चा करते हुए बताया कि धान खरीदी किसानों की मेहनत का सम्मान है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों और कर्मचारियों से खरीदी प्रक्रिया को किसान केंद्रित बनाने और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, नगर निगम के सीईओ अमित कुमार, जिला पंचायत के सीईओ संदीप गुप्ता, एसडीएम बजरंग वर्मा, डीआरसीएस मंजू पांडेय, डीएमओ शंभू गुप्ता, नोडल अधिकारी आशीष दुबे, समिति प्रबंधक लक्ष्मण कौशिक, पर्यवेक्षक हितेश सलूजा और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

4 thoughts on “बिलासपुर में थाने का जायजा लेने पहुंचे होम सेक्रेटरी: मनोज पिंगुआ ने पूछा- कैसे करते हैं ऑनलाइन FIR

  1. FlixHQ You’re fantastic! I don’t think I’ve ever read anything like this before. It’s wonderful to find someone with unique ideas on this subject. Sincerely, thank you for creating this. This website is exactly what the internet needs – a dose of originality!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *