ईडी का एक्शन : शराब, डीएमएफ मामले में ईडी का रायपुर, गरियाबंद, मैनपुर में धावा
![srab](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/12/srab-1.jpg)
रायपुर/गरियाबंद। शराब तथा डीएमएफ घोटाले को लेकर ईडी की टीमों ने बुधवार को रायपुर, गरियाबंद तथा मैनपुर में तीन चावल कारोबारियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है। ईडी की टीम तड़के करीब साढ़े छह से सात बजे के करीब छापे की कार्रवाई करने पहुंची। रायपुर में चावल कारोबारी के यहां ईडी की टीम के अधिकारी तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर पहुंचे। बताया जा रहा वे शराब घोटाला के आरोप में जेल में बंद अनवर ढेबर के रिश्तेदार हैं।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम ने रायपुर, मौदहापारा में रफीक मेमन, मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन तथा गरियाबंद में गुलाम मेमन के यहां दबिश दी। गरियाबंद तथा रायपुर की टीम शाम पांच बजे तक लौट आई थी। मैनपुर में छापे की कार्रवाई करने पहुंची टीम देर शाम लौटी है। सूत्रों के मुताबिक चावल कारोबारी रफीक तथा इकबाल पर कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी करने के आरोप हैं।
भनक न लगे इसलिए बाइक से पहुंचे
मौदहापारा में छापे की कार्रवाई की जानकारी किसी को न मिले, इस बात को ध्यान में रखते हुए ईडी की टीम सामान्य वेश-भूषा में रफीक मेमन के घर छापे की कार्रवाई करने पहुंची। सूत्रों के मुताबिक जब टीम रफीक के घर छापे की कार्रवाई करने पहुंची, उस समय उनका पूरा परिवार सो रहा था। ईडी की टीम ने परिवार को सोते से जगाया और अपना परिचय देते हुए पूछताछ करने के साथ सर्च की कार्रवाई की।
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/11/91f1e439-9497-4d3e-894c-5ccd50ac23bc.jpeg)
obviously like your website but you need to test the spelling on quite a few of your posts Several of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality on the other hand Ill certainly come back again
I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I dont know who you are but definitely youre going to a famous blogger if you arent already Cheers
Hi, i think that i saw you visited my web site thus i came to ?eturn the favor텶 am attempting to find things to improve my web site!I suppose its ok to use some of your ideas!!