बीजापुर में NIA का 3 जगहों पर छापा

105
cbi

बीजापुर/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह NIA ने 3 जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, कुछ लोगों का नक्सलियों से कनेक्शन है। इसलिए टीम जांच करने पहुंची है। फिलहाल, मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीम सुबह करीब साढ़े 5 बजे जिले के भैरमगढ़, आवापल्ली और तर्रेम पहुंची। जहां कुछ लोगों के घरों में दबिश दी गई। उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले NIA की टीम ने नक्सल मामले में ही जिले से नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए। उसी के आधार पर आज छापा मारा गया है।

सप्ताहभर पहले सुकमा में भी पड़ा था छापा

बता दें कि, NIA की टीम ने करीब सप्ताहभर पहले सुकमा जिले में भी छापा मारा था। नक्सल मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी किया था। इसके अलावा सुकमा से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरि में भी छापेमार कार्रवाई की गई थी।

About The Author

105 thoughts on “बीजापुर में NIA का 3 जगहों पर छापा

  1. ¡Saludos, estrategas del juego !
    Casinosextranjerosenespana.es – Acceso sin lГ­mites – п»їhttps://casinosextranjerosenespana.es/ casino online extranjero
    ¡Que vivas increíbles instantes inolvidables !

  2. ¡Hola, usuarios de sitios de juego !
    Mejores casinos sin licencia EspaГ±a 2025 – п»їcasinossinlicenciaespana.es casino sin licencia espaГ±ola
    ¡Que experimentes premios asombrosos !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *