बुधवार 18 दिसम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

104
rasi

मेष- कार्यक्षे़त्र में समझौता करना लाभकारी रहेगा. मानसिक संतुष्टि रहेगी. विवादित मसले सुलझने के आसार है.

वृषभ- आर्थिक मामलों में सूझबूझ व संयम से काम करना लाभदायक रहेगा. मनः स्थिति संतुलित रहेगी. नौकरी में सहयोग रहेगा. पारिवारिक यात्रा होगी.

मिथुन- दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी. समय पर कार्य पूरा होने से हर्ष बना रहेगा. राह में आ रही मुश्किलें दूर होंगी. नये संपर्क लाभदायक रहेंगे.

कर्क- नवीन कार्यो का विस्तार होगा. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. उदर विकार आदि से कष्ट होगा. अनुभवी लोगों का साथ सफलता दिलायेगा.

सिंह- मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे. मांगलिक कार्य में प्रसन्नता रहेगी. राजकीय कार्य बनेंगे. सम्मान वृद्धि होगी. कारोबारी विस्तार की संभावना है.

कन्या- प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार है. दैनिक कार्यो में अवरोध दूर होगा. आजीविका के प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. सुख बना रहेगा.

तुला- नये लोगों संपर्क, मेलजोल आमोद प्रमोद बढे़गा. लेनदेन के मामले सुलझंेगे. आपके कार्यो में लगनशीलता रहेगी. धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे.

वृश्चिक- नौकरी में कार्य की अधिकता रह सकती है. कामकाज पेंडिंग में रहेंगे. उठाईगीरों से सावधानी रखें. मान-सम्मान प्राप्त होगा.

धनु- मांगलिक कार्यो की योजना बनेगी. सहयोगी आपकी मेहनत का लाभ उठायेंगे. आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी. मन में हर्ष बना रहेगा.

मकर- शारीरिक अस्वस्थ्यता रह सकती है, वाहन मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें. हितचिन्तक सलाह उपयोगी रहेगी. समय का रखें.

कुम्भ- मेहमानों की आवाजाही रहेगी. निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. नये कार्यो के लिये किया गया प्रयास सफल होगा. विवादों को टालना हितकर.
मीन– जसिंह जायजाद मकान संपत्ति का विवाद सामने आ सकता है. निजी मामलों में सफलता मिलेगी. अनावश्यक वाद विवाद से बचें. धैर्य से काम लें.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारम्भ में निर्धारित कार्यो में व्यवधान आयेगा. व्यर्थ के वाद विवाद होंगें. मानसिक अशांति रह सकती है. मित्र के कारण सामाजिक विवाद से तनाव की स्थिति निर्मित होगी. लाभान्वित होने का योग है. पूर्व नियोजित कार्य बनेगा. वर्ष के अन्त में संतान पक्ष से खुश खबरी मिलेगी. व्यापार में उत्तरदायित्वों को संभालना पड़ सकता है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यापार के क्षेत्र में उत्तरदायित्व संभालना होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों की पूर्व निर्धारित कार्यो में सफलता मिलेगी. परिचित व्यक्ति से मुलाकात होगी. शुभ सूचना प्राप्त होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को सहयोग मिलेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को सामाजिक तनाव हो सकता है. सिंह राशि के व्यक्तियों को हर्ष होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यापार में वृद्धि होगी. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को संतान पक्ष से खुश खबरी प्राप्त होगी.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक का स्वस्थ्य, सुन्दर, हष्टपुष्ट तथा लंबे कद का होगा. दूसरों का आदर करेगा. किसी भी समस्या का सरलता से समाधान होगा. अंध विश्वासी एवं दूसरों की बात को समझने वाला बहुत चतुर होगा. माता पिता का भक्त होगा.

पंचांग:-
रा.मि. 27 संवत् 2081 पौष कृष्ण तृतीया बुधवासरे दिन 11/58, पुष्य नक्षत्रे रात 3/15, ऐन्द्र योगे रात 10/17, विष्टि करणे सू.उ. 6/47 सू.अ. 5/13, चन्द्रचार कर्क, पर्व- संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, शु.रा. 4,6,7,10,11,2 अ.रा. 5,8,9,12,1,3 शुभांक- 6,8,2.

व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
बुध ता. 18 भद्रा 11 बजकर 49 मिनिट दिन तक, संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, गुरू धासीदास जयंती

व्यापार-भविष्य:-
पौष कृष्ण तृतीया को पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से चांदी, तांबा, पीतल, सन् हैसियन, जूट, पाट, बारदाना, कपास, के भाव में मंदी होगी उपर लिखी वस्तुओं मे यदिं तेजी होगी. तब आगे दिन में भी तेजी का रूख बना रहेगा. लालमिर्च, अरहर, मॅूग, मोठ, में नरमी रहेगी. भाग्यांक 3532 है.

About The Author

104 thoughts on “बुधवार 18 दिसम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed