सोमवार 16 दिसम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष- धन प्राप्ति के लिये प्रयास करना पड़ेगा. मानसिक श्रम अधिक होगा. यात्रा में उठाईगीरों से सावधानी बांछनीय. यश प्राप्त होगा.
वृषभ- धार्मिक कार्यो में रूचि एवं लगन रहेगी. विलासिता की वस्तुओं का संचय होगा. पुराने मित्र से अचानक मुलाकात होने से प्रसन्नता होगी.
मिथुन- राजकीय कार्यो में खर्च होगा. व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी. मानसिक शांति बनी रहेगी. शुभ समाचार प्राप्त होने का योग है.
कर्क- पारिवारिक सहयोग से महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा. व्यापार व्यवसाय अच्छा रहेगा. स्त्री जाति की सलाह से सुख और सफलता प्राप्त होने का योग है.
सिंह- अनुकूल वातावरण में काम करने का अवसर प्राप्त होगा. भौतिक सुख एवं मनोरंजन होगा. लाभदायक समाचार मिलेगा. मानसिक प्रसन्नता रहेगी.
कन्या- आर्थिक एवं व्यापारिक गतिविधियों का विस्तार होगा. पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी.
तुला- शुभ समाचार से खुशी होगी. मनोरंजन का लाभ मिलेगा. मानसिक प्रसन्नता मेंवृद्धि होगी. मित्रता लाभदायक उपयोगी और सुखद रहेगी.
वृश्चिक– राजकीय कार्योमें सफलता मिलेगी. आय के साधनों में वृद्धि होगी. सम्मान प्राप्ति का योग है. आशा से अधिक उपलब्धि रहेगी.
धनु- पारिवारिक वातावरण सुखद एवं प्रसन्नतादायक रहेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. यश एवं कीर्ति प्राप्त होगी. शारीरिक पीड़ा संभाव्य है.
मकर- कृषि कार्यो में खर्च की योजना बनेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. योजनाओं का क्रियान्यन होगा. प्रसन्नता बनी रहेगी. श्रम अधिक होगा.
कुम्भ- राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी. साझेदारी के कार्यो में सावधानी रखें. मांगलिक कार्यो पर विचार विमर्श होगा. संयम रखें.
मीन- सामाजिक कार्य में रूचि रहेगी. परिश्रम के कार्यो में उचित परिणाम प्राप्त होंगे. यात्रा टालना आपके लिये हितकर रहेगा. पदोन्नति की चर्चा होगी.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारम्भ में स्वजनों से एवं मित्रों से मतभेद रहेगा. शारीरिक एवं मानसिक चिन्ता रहेगी. अति व्यस्तता एवं परेशानियों के कारण कार्य में मन नहीं लगेगा. वर्ष के मध्य में मित्रों के सहयोग से पूर्व निर्धारित कार्यों में सफलता मिलेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग एवं सामाजिक लाभ होगा. धार्मिक कार्यो में प्रसन्नता रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्ट और मानसिक चिनता रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को पूर्व निर्धारित कार्यों में सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को स्वजनों से मतभेद हो सकता है. कर्क राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को यथेष्ठ लाभ प्राप्त होने का योग है. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यस्तता रहेगी. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को आशातीत सफलता के योग प्रबल हैं.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, विवेकी होगा. न्यायप्रिय रहेगा. अस्थिर स्वाभाव का रहने के कारण कल्पनाओं में सुखद अनुभूति करने वाला होगा. जलोत्पन्न वस्तुओं के व्यापार से लाभ कमायेगा. माता पिता का विशेष भक्त होगा.
व्यापार-भविष्य:-
पौष कृष्ण प्रतिपदा को आद्र्रा नक्षत्र के प्रभाव से गु़ड़, खांड़, मोट, सरसों, अलसी, अरंडी, बिनौला, तेल, कपूर, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. भाग्यांक 1441 है.
पंचांग:-
रा.मि. 25 संवत् 2081 पौष कृष्ण प्रतिपदा चन्द्रवासरे दिन 1/16, आद्र्रा नक्षत्रे रात 2/47, शुक्ल योगे रात 1/23, कौलव करणे सू.उ. 6/47 सू.अ. 5/13, चन्द्रचार मिथुन, शु.रा. 3,5,6,9,10,1 अ.रा. 4,7,8,11,12,2 शुभांक- 5,7,1.
व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
सोम ता. 16 खरमास प्रारंभ
About The Author

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.