शीतकालीन सत्र पर करेंगे मंथन, सरकार को घेरने की बनाएंगे रणनीति कांग्रेस विधायक दल की बैठक
रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की रविवार को बैठक होगी। विधायक शीतकालीन सत्र पर मंथन करेंगे। सदन में सत्तापक्ष को घेरने को मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के नेतृत्व में बैठक होगी। यह बैठक राजधानी के निजी होटल में आयोजित की गई है। कांग्रेसी धान खरीदी, कानून व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में चार बैठकें आयोजित की जाएगी। वहीं 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती होने पर अवकाश घोषित किया गया है।
शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी भी है तैयार
वहीं बीजेपी ने भी शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को सीएम साय ने विधायक दल की बैठक ली थी। बैठक में विपक्ष के सवालों का जावाब देने की रणनीति बनाई गई। बैठक में विधायकों और मंत्रियों से साफ कहा गया है कि, विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, विपक्ष चाहे जिस भी विषय को लेकर आ जाए सरकार पूरी तरह तैयार है।
Serving Iraq with pride, BWER supplies high-performance weighbridges designed to improve transport logistics, reduce inaccuracies, and optimize industrial processes across all sectors.