सम्पत्ति मालिकों के लिए राहत भरा फ़ैसला : पारिवारिक बंटवारा और हक़ त्याग मात्र 500 रुपये में, देखें जारी अधिसूचना

6
cm

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि स्वामियों और सम्पत्ति मालिकों के लिए राहत भरा फ़ैसला किया। सरकार द्वारा जारी राजपत्र  में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार पारिवारिक सदस्यों के आपस में हक त्याग पर मात्र 500 रुपये देकर सम्पत्ति की रजिस्ट्री हो जायेगी।

0ae
z12
zxr04

वहीं परिवार से बाहर किसी व्यक्ति के हित में सम्पत्ति का हक़ त्यागने पर गाइडलाइन के अनुसार 4 प्रतिशत की राशि देय होगी। पहले पारिवारिक बंटवारे की ज़मीन की रजिस्ट्री पर गाइडलाइन  रेट पर 1.5 प्रतिशत की राशि देय होती थी। नई व्यवस्था में 25000 रुपये देकर घर जाकर रजिस्ट्री का प्रावधान किया गया है ये प्रावधान पहले केवल मेडिकल ग्राउण्ड पर ही संभव था।

शुल्क अदा कर घर बैठे करा सकेंगे रजिस्ट्री 

अब क्रेता-विक्रेता यदि एक ही स्थान पर हैं और 25000 रुपये का शुल्क अदा कर घर बैठे रजिस्ट्री करा सकेंगें। वहीं क्रेता-विक्रेता 15000 रुपये देकर स्पेशल टाइम स्लॉट पर रजिस्ट्री  करा सकेंगें।

About The Author

6 thoughts on “सम्पत्ति मालिकों के लिए राहत भरा फ़ैसला : पारिवारिक बंटवारा और हक़ त्याग मात्र 500 रुपये में, देखें जारी अधिसूचना

  1. На портале Все-займы-тут.рф собрана база более 40 МФО, предлагающих микрокредиты всем гражданам с 18 лет. Для оформления достаточно только паспорта. Суммы займов варьируются от 1 до 30 тысяч рублей, без проверок и отказов.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed