मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अफसर बदलेंगे, निज सचिवों – सलाहकार , वरिष्ठ पत्रकार को मिल सकता हैं मौका
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जून 2020
रायपुर । मुख्यमंत्री बनते ही भूपेश बघेल ने अपने कुछ करीबियों को मुख्यमंत्री सचिवालय में निज सचिव के साथ ही वरिष्ठजनों को सलाहकार बनाकर मलाई खाने का मौका दिए हैं मगर इनके कार्यप्रणाली से भूपेश बघेल की छवि पर गलत असर पड़ रहा हैं । जिससे ऐसा माना जा रहा हैं कि भूपेश बघेल अपने निज सचिवों के साथ ही सलाहकारों को भी बदल सकते हैं । जिससे मुख्यमंत्री सचिवालय में सीएम की छवि को जनमानस में बेहतर बनाया जा सके । वहीं सीएम सचिवालय के सूत्रों का कहना हैं कि रायपुर से प्रकाशित होने वाले एक नियमित साप्ताहिक समाचार – पत्र के कार्यकारी संपादक जो बिलासपुर जिले के निवासी हैं ,उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में निज सचिव बनायें जाने पूरी संभावना हैं । बताया जा रहा हैं कि यह युवा पत्रकार सीएम सचिवालय में पदस्थ अफसरों के करीबी माने जाते हैं साथ ही इन्हें राजनीति, प्रशासनिक कार्यों के साथ ही राजभाषा ‘ छत्तीसगढ़ी ‘ का पूर्ण ज्ञान हैं । जिसे निज सचिव बनाए जाने से कांग्रेस सरकार की योजनाओं के साथ ही बिलासपुर सम्भाग के जनमानस के बीच एक बेहतर छवि बनाने में अहम् भूमिका निभाने की सारी योग्यताऐं इनके पास हैं ।
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola