धारा 04, 21(1), 21(2) 27 सिगरेट और अन्य तम्बाखु अधिनियम 2003

0
bhuwan

– वसुधरा नगर में मकान मालिक अजय कुमार के घर अवैध हुक्का बार चलाने वालो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
– हुक्का बार के संचालक 1 श्रीकांत प्रजापति, 2 वेदात शुक्ला, 3 विनोद ठाकुर चलाया जा रहा था अवैध रूप से हुक्का बार

– प्रति घण्टे 400 रूपये की दर से चलाया जा रहा था हुक्का बार मकान मालिक को मिलता था कमिशन
– नाम आरोपी 1 श्रीकांत प्रजापति पिता श्री राजा राम प्रजापति उम्र 32 निवासी राजू गांधी चौक कुम्हार पारा थाना सिला मो० नं० 9304525358 व्यवसाय प्राईवेट काम

2. वेदांत शुक्ला पिता स्व प्रेम नारायण शुक्ला उम्र 32 निवासी दयालबंद नारियल कोठी रोड शिव मंदीर के पास थाना सिटी कोतवाली मो०नं० 9522579206 प्राईवेट जांब

3. विनोद ठाकुर पिता राजेश सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी सिंधी कालोनी एमसीवर्मा टावर के पास थाना सि०ला० मो० 7771836049 वौरहे संचालन

4 प्रीस कश्यप पिता रविशंकर कश्यप उम्र 25 साल निवासी कुदुदण्ड एसबीटी कालेज के पास मो०नं० 9098978833 काम मार्बल दुकान में काम सिला

शौर्य कश्यप पिता दिलीप कश्यप उम्र 18 वर्ष 3 माह निवासी तेलीपारा आरके बुटहाउस गली थाना

कोतवाली 9302287060 काम 12 पास आउट

6 शुभम माखिजा पिता अमित माखिजा उम्र 24 वर्ष निवासी मुक्तीधाम चीक सरकडा थाना सरकंडा मो०नं०

9300729003 काम जूता दुकान पढाई

7 अरनव मिश्रा पिता शैलेद्र मिश्रा उम्र 18 वर्ष 3 माह निवासी मुक्ती धाम सरकंडा थाना सरकंडा मोठन० 9479018808 पढाई

8 राज कश्यप पिता देवीशंकर कश्यप उम्र 24 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड सीटी सेंटर के बगल में मो० नं० 7089999052 काम पढ़ाई

9. दक्ष कश्यप पिता स्थ० अरूण कश्यप उम्र 18 वर्ष 2 माह निवासी तेली पारा नंदु गैरेज के पास थाना सिटी कोतवाली मो०न 7587075744 काम फार्महाउस खेती

10 विनीत ऐलानी पिता शंकर ऐलानी उम्र 22 साल निवासी सरकडा सीपत चौक बाड़ी टेम्पलजिग के बगल मे मोन 7000065588 पढ़ाई

11 मकान मालिक अजय कुमार 12 तथा एक अपचारी बालक

जप्त सामाग्री- 1.- 10 नग हुक्का पाट कम्पलीट से पाईप चीलम सहित

02-21 डिब्बा हुक्का का अलग अलग फ्लेवर अलायन तम्बाखु युक्त हुक्का में इस्तमाल करने 03-जफरान पान फ्लेवर तम्बाखु युक्त 12 डिब्बा हुक्का में इस्तमाल करने का

04-08 पेटी चारकोल 20-20 किलोग्राम का

05-एक बोरी टीसू पेपर

06- एक बोरी फिल्टर

07- एक नग हीटर कोयला जलाने वाला

विवरण-संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.12.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि, वसुंधरा नगर अजय कुमार के मकान में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई अग्रिम कार्यवाही करने निर्देशित करने पर थाना सिविल लाईन एव एसीसीयु के संयुक्त टीम बनाकर उक्त जगह पर रेड कार्यवाही किया गया वसुंधरा नगर अजय कुमार के मकान मे संचालक 1 श्रीकांत प्रजापति, 2 वेदांत शुक्ला, 3 विनोद ठाकुर द्वारा उक्त मकान में अवैध रूप से 08 उक्त लोगों को सिगरेट तम्बाखु युक्त फ्लेवर मिला कर प्रति घण्टा 400 रूपये की दर से हुक्का पिलाते पाया गया उक्त सामाग्री एवं नगद 18500/ रूपया जप्त किया गया है। उक्त सभी आरोपियो के द्वारा धारा – 04, 21(1), 21(2), 27 सिगरेट और अन्य तम्बाखु अधिनियम 2003 के तहत अपराध करना पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed