24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मांगलिक कलश यात्रा के साथ पौंसरा में प्रारंभ

1
B 01

बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय गायत्री परिवार , शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा विश्व शांति हेतु “सर्वे भवंतु सुखिनः” की कामना से चहुं ओर कोने-कोने में प्राचीन सत्य सनातन धर्म की ध्वजा फहराते हुए मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिए सर्वजन हिताय यज्ञ कार्यक्रम किया जा रहा है। श्री द्वारिका प्रसाद पटेल ने बताया कि उपरोक्त यज्ञीय श्रृंखला में बिलासपुर के निकटवर्ती ग्राम- पौंसरा में 24- कुंडीय गायत्री महायज्ञ दि. 30 नवंबर 2024 से 03 दिसंबर 2024 तक आयोजित है।

प्रथम दिवस विभिन्न प्रेरणाप्रद झांकियों, बैंड बाजा, डांडिया नृत्य आदि के साथ, आधुनिक युग में चारों वेद, सभी पुराणों,षडदर्शनों, उपनिषदों का सरल भाष्य करने के साथ 3200 से अधिक साहित्य की रचना करने वाले युगव्यास, वेदमूर्ति पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा रचित सद् ग्रंथों को भी सिर पर लेकर के दिव्य मांगलिक कलशयात्रा निकाली गई और 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक यज्ञ कार्यक्रम व विभिन्न संस्कार संपन्न होंगे.

जिसमें शांतिकुंज, हरिद्वार के प्रतिनिधि – टोली नायक श्री नरेंद्र विद्यार्थी, डॉ. डी. पटेल, तपेश्वर सिंह, शिवम कुमार और मृणाल पाल के द्वारा युग ऋषि का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए उपजोन बिलासपुर के सह-समन्वयक श्री राम कुमार श्रीवास, जिला समन्वयक -श्रीमती नंदिनी पाटनवार, कार्यक्रम संयोजक- श्री टी.पी. गौरहा, अमरनाथ श्रीवास एवं श्री रजनीश सिंह बनाफर( पूर्व विधायक- बेलतरा विधानसभा) सभी अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ सक्रिय हैं।

About The Author

1 thought on “24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मांगलिक कलश यात्रा के साथ पौंसरा में प्रारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed