निकाय चुनाव की तैयारी…छत्तीसगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्षों-दावेदारों को टास्क: बैज बोले- जनता तक पहुंचाएं पार्टी के मुद्दे, जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से ले रहे फीडबैक
रायपुर/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जिलों का दौरा भी शुरू कर दिया है। वे अपने इस दौरे के दौरान हर जिले में बैठक ले रहे हैं। जिलाध्यक्षों और दावेदारों को टास्क भी दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं की फीडबैक के आधार पर ही नगरीय निकाय को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। दीपक बैज अब तक 4 जिलों में मीटिंग लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले भी चुके हैं।
जल्द ही सभी जिलों की बनेगी रिपोर्ट
पीसीसी चीफ की कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी जिलों के दौर पूरे कर लिए जाएं। इससे समय रहते एक रिपोर्ट पार्टी के पास तैयार हो जाएगी। दीपक बैज ने अब तक चार जिले कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर और महासमुंद का दौरा किया है। आने वाले दिनों में वह बाकी जिलों का दौरा भी करने वाले हैं।
पार्टी के मुद्दे जनता तक पहुंचाने का टास्क
अब तक की बैठकों के दौरान पीसीसी चीफ लगातार सभी जिला अध्यक्षों के साथ-साथ नगरीय निकाय के लिए जितने भी दावेदार हैं उन्हें अपने क्षेत्र में टास्क भी सौंप रहे हैं। सभी जिला अध्यक्षों के साथ-साथ दावेदारों से भी कहा जा रहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें। ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच जाएं और पार्टी के जो अहम मुद्दे हैं उन्हें जनता तक पहुंचाएं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज प्रदेश के सभी जिलों का करेंगे दौरा।
बैठकों में कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी
बीते 11 महीने में कांग्रेस ने तीन अहम चुनाव बुरी तरह से हारी है। इन दौरों के जरिए दीपक बैज दावेदारों को लेकर भी कार्यकर्ता और वहां की जनता से फीडबैक लेने की कोशिश कर रहे हैं। बैठकों में कार्यकर्ता खुलकर अपनी नाराजगी सामने रखते हुए भी नजर आ रहे हैं।
बुधवार को बिलासपुर में हुई बैठक में तो कांग्रेस के नेताओं में धक्का मुक्की तक हो गई इसके बाद पीसीसी चीफ ने नेताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी करवाया। आगे के जिलों में जो बैठक होगी उनमें भी इसी तरह की नाराजगी का दौर देखने को मिल सकता है।