कांग्रेस देश भर में आज मनायेगी वीर शहीदों को सलाम दिवस

4

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 जून 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ में हुये शहीदों और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 26 और 29 जून को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुये कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी। आज 26 जून के दिन को कांग्रेस ‘शहीदों को सलाम दिवस’ के रूप में मनायेगी और इस दौरान पार्टी नेता और कार्यकर्ता शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। देश के जिला , ब्लाक सहित विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं अथवा ‘शहीद स्मारकों’ के सामने कांग्रेस के स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देंगे। इसी तरह 29 जून को देश भर में जिला मुख्यालयों पर धरना देकर केन्द्र सरकार से डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को वाफस लेने की माँग करेंगे।

About The Author

4 thoughts on “कांग्रेस देश भर में आज मनायेगी वीर शहीदों को सलाम दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *