“ऑपरेशन प्रहार” के तहत सकरी पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाला आरोपी सकरी पुलिस की गिरफ्त में
नाम आरोपी – दिनेश कुमार निर्मलकर पिता राजकुमार निर्मलकर उम्र 27 साल साकिन ग्राम लोखण्डी रामघाट के पास थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग.
विवरण- इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा “आपरेशन प्रहार’’ के तहत अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित दिये जाने पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह परिहार से मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक दामोदर मिश्रा के नेतृत्व में थाना सकरी पुलिस द्वारा नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था कि दिनांक 16-11-2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम लोखण्डी निवासी दिनेश कुमार निर्मलकर ग्राम लोखण्डी के रामघाट तालाब के पास गांजा बिक्री कर रहा है मुखबीर सूचना के निशानदेही पर से आरोपी दिनेश कुमार निर्मलकर पिता राजकुमार निर्मलकर उम्र 27 साल साकिन ग्राम लोखण्डी रामघाट के पास थाना सकरी जिला बिलासपुर को गांजा बिक्री करते पकडा गया, आरोपियो के कब्जे से 220 ग्राम गांजा कीमती 2000 रूपये जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दामोदर मिश्रा, सउनि विजय राठौर, आर0 सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते, आशीष शर्मा, विनेद्र कौशिक की सराहनीय भूमिका रही.