छा गई छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीत : सोशल मीडिया पर देशभर में नंबर वन पर ट्रेंड करती रही
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024-30 (#CGIndustrial Policy24) पूरे दिन ट्रेंडिंग करती रही। एक्स हैंडल पर #CGIndustrial Policy24 पहले नंबर पर था। विदित हो कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई औद्योगिक नीति बनाने की घोषणा की थी। इसे अमलीजामा पहनाते हुए राज्य गठन के 25वें वर्ष यानी रजत जयंती के साथ ही जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को नई छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024- 30 पर विमोचन किया। विमोचन के बाद श्री साय ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक नीति का निर्माण सभी की सहभागिता से किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद यह 6 वीं औद्योगिक नीति है, जिसमें प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार, पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है।
बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में भी उद्योगों को किया जाएगा प्रोत्साहित
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि, बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में भी उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस नई नीति से अग्निवीरों, अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए भी रोजगार और स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त होगा। नई औद्योगिक विकास नीति में पर्यावरण संरक्षण का भी समुचित प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लागत को कम करते हुए, औद्योगिक पार्क, रेल, सड़क और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना हमारा लक्ष्य है।
Thank you for your interest.emedicalsci
Thank you for your interest.journalpublications
Thank you for your interest.neurologyinsights
Thank you for your interest.scholarlypub
Thank you for your interest.eclinicalsci
Thank you for your interest.eclinicalcentral
Thank you for your interest.pulsusjournal