इंसानियत हुई तार तार: 66 साल के बुजुर्ग ने 6 साल की मासूम बच्ची को बनाया हवस का

1

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जून 2020


6 साल की बच्ची और उसकी छोटी बहन को 10 रुपए देते हुए बहला-फुसलाकर अपने घर रह गयाफिर छोटी बच्ची को वापस घर भेज कर 6 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

(शशि कोन्हेर द्वारा)

बिलासपुर। पथरिया-बीती मंगलवार की शाम पथरिया ब्लॉक में इंसनियत को शर्मशार करने वाली घटना घटित हुई । मुंगेली के वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा ने भी इस जघन्य घटना को की पुष्टि की है। उन्होंने भी बताया कि पथरिया ब्लॉक के ग्राम गोइन्द्री में एक अधेड़ बुजुर्ग ने छः साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बना लिया । इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और इंसानियत को शर्मसार करने वाले के खिलाफ लोगो का गुस्सा फूटने लगा ।
पथरिया थाना प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार बिसेसर पाठे पिता लतेल उम्र 66 वर्ष निवासी गोइन्द्री ने एक मासूम के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया ।। 23 जून दिन मंगलवार के शाम 7 बजे दो नन्ही बच्चियां चॉकलेट लेने गांव के ही दुकान में गई । जहाँ मौजूद नराधम बुजुर्ग 6 साल की बच्ची को दस रुपये देते हुए बहला फुसला कर अपने घर ले गया । वहीं बच्ची के साथ आई हुई उसकी छोटी बहन को वापस घर भेज दिया। इसके बाद अधेड़ ने अपने घर के भीतर छह साल की मासूम बच्ची को अपने हवस का शिकार बना दिया । घटना के बाद बच्ची ने अपने घर जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को बताई। जिससे घर वाले काफ़ी आहत हो गए। इसके बाद बुधवार के दिन पथरिया थाना आकर संबंधित बुजुर्ग की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त आरोपी को पकड़ कर थाना लाया और धारा 376 आईपीसी 4,6 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा के साथ महिला आरक्षक उमेश तेता और आरक्षक मुकेश ठाकुर ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए दुष्कर्मी को उसके अंजाम तक पहुँचाया।

नानी के यहाँ घूमने आए बच्ची बनी शिकार

बताते चले कि जिस मासूम के साथ यह हृदय विदारक घटना घटित हुई। वह चार माह पहले ही अपने नानी के घर ग्राम गोइन्द्री आई हुई थी। जहाँ हैवान रूपी बुजुर्ग ने उस मासूम को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया

About The Author

1 thought on “इंसानियत हुई तार तार: 66 साल के बुजुर्ग ने 6 साल की मासूम बच्ची को बनाया हवस का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *