अजय चंद्राकर बोले- टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराएं भूपेश बघेल: पूर्व मंत्री ने कहा-मर्दों जैसी राजनीति करें, शराब ऐप पर पूर्व सीएम ने बोला- स्कूल बंद-स्कॉच शुरू
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में शराब के सरकारी ऐप ‘मनपसंद’ लॉन्च के बाद से सियासी बयानबाजी तेज है। अब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। चंद्राकर ने यहां तक कह दिया कि, भूपेश बघेल मर्दों वाली राजनीति करें, नहीं तो अपना टेस्ट करवा लें। सबसे पहले भूपेश बघेल ने अजय चंद्राकर के कुछ वीडियो शेयर किए। इसमें चंद्राकर असली शराब पीने की बातें कहते दिख रहे थे। अजय चंद्राकर ने इसे एडिटेड वीडियो बताया है।
पहले देखिए भूपेश बघेल की पहली पोस्ट
आबकारी विभाग ने मनपसंद ऐप जारी किया है। लोगों को इसमें शराब के पसंदीदा ब्रांड की खरीदारी में सहूलियत होगी। इसे लेकर अजय चंद्राकर ने कहा था कि इससे नकली शराब से लोग बचेंगे। भूपेश बघेल ने यही वीडियो पोस्ट किया और बीजेपी के नारे पर तंज कसते हुए लिखा कि, हमने बनाया है, हम ही पिलाएंगे।
Thank you very much.peerreviewjournal
Thank you very much.ebusinessjournals
Thank you very much.biochemjournal
Thank you very much.scientificres
Thank you very much.biochemistryjournals
Thank you very much.scientificres
Thank you very much.echemistry
Thank you very much.sciencesinsight
Thank you very much.scholarresearch
Thank you very much.echemcentral