बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले में संचालित किया जा रहा है चेतना विरूद्ध नशा कार्यक्रम
थाना सीपत द्वारा किए गए कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार द्वारा नशे के दुष्परिणामों के संबंध में दी गई जानकारी, चेतना अभियान अंतर्गत नशे के विरुद्ध ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया
बिलासपुर / आज पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में चलाये जा रहे चेतना विरूद्ध नशा अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत थाना सीपत क्षेत्र स्थित वीरानी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे प्रमुख रुप से अति.पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार उपस्थित होकर के छात्र, छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम को बताते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है । जहरीले नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुँचने के साथ ही सामाजिक वातावरण प्रदूषित होता है। अपनी और परिवार की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति को भारी नुकसान होता है तथा युवाओं से इनसे दूर रहने की अपील की। इसके अलावा विभिन्न सुरक्षा मुद्दों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने साइबर फ्रॉड एवं उनसे बचाव, महिला सम्बन्धित अपराध एव उनके विधिक प्रावधानो की जानकारी दी ,उन्होंने स्पष्ट किया कि यौन शोषण या किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समय पर निडरता से इसकी जानकारी पुलिस को देने की बात कही। बाल दिवस के अवसर पर चेतना अभियान अंतर्गत नशे के विरुद्ध ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l नशे के विरुद्ध ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशु महिलांगे द्वितीय स्थान विंध्याआनंद तृतीय स्थान प्रीति पटेल को मिला एवं अन्य प्रतिभागियों को भी अतिथियों के द्वारा उन्हें उपहार प्रदान की गई l बच्चों ने अपनी अद्भुत आर्ट कला का प्रदर्शन करते हुए ड्राइंग प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के नशा से मुक्ति समाज की विभिन्न चित्रण को अपनी अपनी अद्भुत परिकल्पना को चित्रों के माध्यम से उकेरी l कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि सीएसपी सिद्धार्थ बघेल सीपत थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडेय एनटीपीसी इंटक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी एवं शाला के प्राचार्य श्रीमती तारा गिरी छात्र छात्राये और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी आम जन ने बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेतना अभियान की सराहना किया।
नशा मुक्त समाज की परिकल्पना करना आवश्यक है ,जिंदगी में जीवन को सार्थकता प्रदान करने के लिए नशा मुक्त समाज में हमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका देनी होगी l आज युवा महिला पुरुष सभी नशे से ग्रसित है इसे दूर रहने से ही हमारी जिंदगी , परिवार, समाज व देश खुशहाल हो सकती है l
su kaçağı tespiti teknik servis Küçükçekmece’deki ofisimizdeki su kaçağını robotik makinelerle buldular. Çok memnun kaldık. https://trumpbookusa.com/ustaelektrikci
child porn watch