शिव अग्रवाल आज अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री राम रसोई में जरुरतमंद लोंगो भोजन कराये एवं बच्चों को वितरित किए पेन एवं कॉपी का सेट

0
A 01

बिलासपुर। श्री राम रसोई पुराना बस स्टैंड चौक में आज शिव अग्रवाल डायरेक्टर जय दुर्गा ऑयल एवं मिल्कियाना पशु आहार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को भोजन करा सैकड़ों स्कूली बच्चों को निशुल्क पेन और काफी सेट पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया के थीम से वितरण किये। जहां बच्चों के चेहरे में खुशियां झलक रही थी वही जरूरतमंद लोगों ने घर सा भोजन प्राप्ति पर संतुष्टि के भाव स्पष्ट दिख रहे थे । विदित हो कि आज बाल दिवस भी है इस अवसर पर शिव अग्रवाल परिवार सहित पहुंचकर अपने जन्मदिन श्री राम रसोई परिवार परिवार एवं बच्चों के साथ मनाएं।


अग्रवाल परिवार स्वयं अपने हाथों से जरूरमंद लगभग तीन सौ लोगो को मिष्ठान के साथ भोजन सेवा में अपनी सहभागिता प्रदान किये। ज्ञात हो कि श्री राम रसोई की बिलासपुर शहर में दो शाखा विगत तीन वर्ष से 3 निरंतर प्रतिदिन जरूरतमंदों को मात्र ₹10 में स्वादिष्ट गरम ताजा भोजन कराने का अभियान चला रहे हैं । जहां अंचल के लोग अपने जन्मदिन वर्षगांठ एवं पूर्वजों के पुण्यतिथि पर सेवा व आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं।

आज इस अवसर पर श्री राम रसोई के संयोजक सदस्य राजीव अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, पूनम अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल ,पंकज श्रीवास्तव ,अजय गुप्ता, शिवम भाई, लव देवांगन सहित हरिहर ऑक्सीजोन से संयोजक भुवन वर्मा ममता गुप्ता प्रकाश बंजारे ने जन्मदिन पर शिव अग्रवाल को उनके इस अनुकरणीय व नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दिये।

पर्यावरण प्रेमी शिव अग्रवाल एक सफल उद्योगपति होने के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहते हैं । वे विशेष अवसर पर जरूरतमंद एवं गरीब लोगों की सेवा में अपनी सहभागीता प्रदान करते हैं। उक्त अवसर पर हरिहर ऑक्सीजोन के संयोजक भुवन वर्मा ने हरिहर परिक्षेत्र में किए गए अब तक पर्यावरण संतुलन के कार्यों की जानकारी देते हुए पौधारोपण हेतु हरिहर परिक्षेत्र आमंत्रित किये।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed