सरगुजा में स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा: पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत, ​​​​​​​नशे में था ड्राइवर, लोगों ने फूंक दी गाड़ी

0
SARGUJA

सरगुजा/ अंबिकापुर में बेकाबू स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। जिनका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कार्पियो में आग लगा दी। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर कंठी के पास बुधवार शाम चना-मूंगफली ठेले के पास खड़े लोगों और एक बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक रमेश प्रजापति (40) निवासी करजी की मौके पर मौत हो गई। वो अंबिकापुर से काम कर घर लौटा रहा था।

मेडिकल कॉलेज में घायलों का उपचार जारी।

मेडिकल कॉलेज में घायलों का उपचार जारी।

पति-पत्नी की हॉस्पिटल में मौत

हादसे में ठेले के पास खड़े स्कूटी सवार पति-पत्नी मीरा वर्मा (55) और विजय वर्मा (60) निवासी कंठी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां पहले मीरा वर्मा की और देर रात विजय वर्मा की मौत हो गई। दोनों कंठी में दुकान का संचालन करते हैं। वे दोनों चौक पर चना ले रहे थे।

तीन घायलों का उपचार जारी

हादसे में ठेला संचालक विजेंद्र दास (55), ठेले के पास खड़े सुखमेन (54) निवासी कंठी और नारद राजवाड़े (30) निवासी पर्री का मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। विजेंद्र दास का पैर टूट गया है। वहीं सुखमेन और नारद राजवाड़े को भी गंभीर चोटें आई हैं।

स्कार्पियो में तोड़फोड़ कर लगाई आग।

स्कार्पियो में तोड़फोड़ कर लगाई आग।

लोगों ने फूंक दी स्कार्पियो, 3 सवार हिरासत में

हादसे के बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक मेडिकल दुकान में फंस गई। लोगों ने स्कॉर्पियो को सड़क पर लाकर आग के हवाले कर दिया। भाग रहे स्कॉर्पियो सवारों को लोगों ने पकड़ लिया और जिन्हें दरिमा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना के बाद दो घंटे तक सड़क बंद रही।

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। स्कार्पियो अंबिकापुर के कंपनी बाजार के सब्जी व्यवसायी की बताई गई है। स्कार्पियो सवार नशे की हालत में थे। दरिमा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि, पुलिस मामले मामले में अपराध दर्ज करेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed