प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ‘ऐतिहासिक’ जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने और उनकी ‘ऐतिहासिक’ जीत पर बुधवार को उन्हें बधाई दी तथा वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया.
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के क्रम में, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं.” उन्होंने कहा, ”आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.” मोदी ने इस पोस्ट के साथ ट्रंप से मुलाकात की कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की. ऐसी एक तस्वीर में वह ट्रंप के साथ गले मिलते तो दूसरे में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ठहाके लगाते दिख रहे हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को दूसरा कार्यकाल मिल गया. उन्होंने कड़े मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को पीछे छोड़ा. इसके साथ ही वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए. विस्कोन्सिन में जीत के साथ ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए.
विभिन्न राज्यों से लगातार जीत के स्पष्ट संकेत मिलने के बीच 78 वर्षीय रिपब्लिकन नेता ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए जीत की घोषणा की और कहा कि यह ‘अमेरिका का ्स्विवणम युग’ है. पिछले महीने ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘सबसे अच्छा इंसान’ बताया था और कहा कि वह ‘उनके दोस्त हैं’. ट्रंप ने फ्लैगरेंट पॉडकास्ट के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की थी.
उन्होंने कहा था, ”मोदी, भारत. वह मेरे दोस्त हैं और एक बेहतरीन इंसान हैं. उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत काफी अस्थिर था. वो बाहर से ऐसे दिखते हैं जैसे आपके पिता हों. वो सबसे अच्छे इंसान हैं और साथ ही एक बेहद सशक्त नेता हैं.” अपने संवाद में ट्रंप ने 2019 में टेक्सास के ‘ूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को भी याद किया. इस कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी समुदाय ने भारी संख्या में हिस्सा लिया था.
ट्रंप ने कहा, ”वहां मैं और मोदी थे और वो कार्यक्रम शानदार था. लगभग 80,000 लोग वहां थे और वह नजारा अद्भुत था.” ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन साल 2020 में ट्रंप के भारत दौरे के पहले हुआ था जहां उनका ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में स्वागत किया गया था. इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा देश के बाहर आयोजित सबसे बड़ी रैली मानी जाती है. ट्रंप और मोदी की 2017 में वाशिंगटन में भी मुलाकात हुई थी.
Houzzmagazine Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.