अब जनता सीधे चुनेगी मेयर : साय सरकार नगर पालिका अधिनियम में कर रही बदलाव

मेयर चुनाव प्रणाली को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ऐतिहासिक निर्णय है कि अब अपना नेता जनता को चुनने का अधिकार होगा।
रायपुर। मेयर चुनाव प्रणाली को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ऐतिहासिक निर्णय है कि अब अपना नेता जनता को चुनने का अधिकार होगा। शहर का अपने क्षेत्र का प्रथम नागरिक चुनने का अधिकार लोगों को मिले, जिसके तहत अब राज्य में महापौर चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। श्री साव ने कहा कि कांग्रेस ने हार के डर से चुनाव प्रणाली बदल दी थी। सभी निगमों में महापौर होने के बाद भी शहर की दुर्दशा होती चली गई। अब फिर से प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा। विष्णुदेव साय के साथ भाजपा के महापौर शहरों का विकास करेंगे।
निकायों का कार्यकाल 6 माह बढ़ाने की अधिसूचना
छत्तीसगढ़ सरकार नगरीय निकाय चुनाव के नियमों में संशोधन करते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (संशोधन) अध्यादेश प्रकाशित किया है। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कार्यकाल पूरा होने से पहले ही नया चुनाव कराना अनिवार्य था। अब नए संशोधन के बाद 6 महीने के समय के लिए राज्य सरकार व्यवस्था बनाकर कार्य का संचालन कर सकती है।
निकाय-पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने के लिए आईएएस ऋचा शर्मा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने राज्य सरकार को पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ कराए की सिफारिश की थी। कमेटी ने रिपोर्ट में कहा कि इससे धन की बचत के साथ ही विकास कार्यों में तेजी आएगी। दोनों चुनाव अलग-अलग कराने से आचार संहिता भी दो बार लगानी पड़ेगी, इससे विकास के काम प्रभावित होंगे, मैन पॉवर भी ज्यादा लगेगा।
About The Author

I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I do not know who you are but certainly youre going to a famous blogger if you are not already Cheers
Tuklasin ang mga nangungunang online casino na may ranggo para sa 2025. Ihambing ang mga bonus, pagpipilian ng laro, at pagiging mapagkakatiwalaan ng mga nangungunang platform para sa ligtas at kapaki-pakinabang na paglalaromga aktibidad ng casino