मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु आवेदन 20 नवम्बर तक आमंत्रित

1
A 03

जगदलपुर/ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत सभी वर्गों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण मॉड्यूलर एम्प्लाएबल स्किल (एमईएस) कोर्सेस के अंतर्गत सेल्फ एंप्लॉयड टेलर (वस्त्र सिलाई), कोसा धागाकरण एवं कोसा वस्त्र बुनाई ट्रेड में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण युवक-युवतियों से अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, कोसा केंद्र जगदलपुर में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु 20 नवंबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित है। अंचल के दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले प्रशिक्षार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। भोजन की व्यवस्था स्वयं को करनी होगी। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति-निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है। आवेदन पत्र अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, कोसा केंद्र कुम्हारपारा जगदलपुर से कार्यालयीन समयावधि में निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

About The Author

1 thought on “मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु आवेदन 20 नवम्बर तक आमंत्रित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed