रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर बदमाश पर फायरिंग: दो लोगों ने चलाई गोली, गले में धंसी बुलेट; भाई से मिलने आया था

0
002

रायपुर/ रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर आदतन बदमाश पर सोमवार दोपहर को गोली चल गई। शेख साहिल जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात कर बाहर आया था। इसी दौरान अज्ञात दो लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। उसके गर्दन पर बुलेट धंसी है। शेख साहिल को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिजनों ने बताया कि, आपसी रंजिश के चलते गफ्फार ने हमला करवाया है। शानू नाम के युवक ने गोली चलाई है। साहिल का भाई जेल में बंद है। पूरा परिवार आज उससे मिलने आया था। मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही एक युवक बातचीत करने लगा। उसी दौरान दूसरे युवक ने गोली चला दी। वो करीब 9-10 लोग थे। हमला करने के बाद सभी भाग गए।

साहिल के साथ मौजूद उसके दोस्त को भी छर्रे पड़े हैं।

साहिल के साथ मौजूद उसके दोस्त को भी छर्रे पड़े हैं।

जेल से बाहर निकलने के दौरान फायरिंग

घटना के बाद एएसपी लखन पटले का कहना है कि, शाहरुख और शानू उर्फ सरफराज दोनों 307 के आरोपी हैं। संतोषी नगर निवासी साहिल कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है। उसका भाई एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद है। जेल से बाहर निकलने के दौरान देसी कट्टा से उस पर फायरिंग कर दी। दो साल पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया है।

एएसपी ने बताया कि साहिल पर कट्टे से फायरिंग की गई है।

एएसपी ने बताया कि साहिल पर कट्टे से फायरिंग की गई है।

आदतन बदमाश से मिलने सेंट्रल जेल आया था उसका दोस्त।

आदतन बदमाश से मिलने सेंट्रल जेल आया था उसका दोस्त।

साहिल खान को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

साहिल खान को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed