मुंगेली में टायर फटने से पलटी बोलेरो, 3 की मौत: 4 घायल, रोड पर निकला था छड़; इधर सक्ती में 3 दोस्तों ने तोड़ा दम

0
tayar

मुंगेली/सक्ती/ छत्तीसगढ़ के मुंगेली में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं। रायपुर-बिलासपुर NH-130 पर गड्ढे से छड़ निकला हुआ था। छड़ से बोलेरो का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों को बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो में कुल 7 लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो में कुल 7 लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो में कुल 7 लोग सवार थे।

सक्ती में 3 दोस्तों ने तोड़ा दम

इससे पहले रविवार की रात सक्ती जिले के बोडासागर में ट्रेलर वाहन और बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने वाहन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। तीनों दोस्त मेला देखने जा रहे थे। घटना डभरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम चिखली में काली पूजा उत्सव का आयोजन कर मेला लगा हुआ था। जिसे देखने के लिए जशपुर के रहने वाले 6 दोस्त दो बाइक में मेला घूमने जा रहे थे। इस दौरान तीनों हादसे का शिकार हो गए।

सक्ती में ट्रेलर और बाइक के बीच टक्कर।

सक्ती में ट्रेलर और बाइक के बीच टक्कर।

तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

तीनों युवक गिरजा राम माली,नरेश माली,डोरी लाल माली को शरीर में गंभीर चोट आई थी। घटना रविवार की रात करीबन 9.15 बजे की है, घटना की जानकारी 112 पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल डभरा लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत तीनो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

डभरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया। डभरा थाने में FIR दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed