कलेक्टर ने लिया राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा
बिलासपुर/ जिला स्तरीय राज्योत्सव स्थानीय पुलिस परेड मैदान में 5 नवम्बर को उत्साह के साथ मनाया जायेगा। उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। स्थल पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कलेक्टर अवनीश शरण और निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने आज स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य मंच, स्टॉल, पार्किंग सहित अन्य तैयारियों का अवलोकन किया। राज्य सरकार की पिछले लगभग 10 माह की फ्लैगशीप योजनाओं को खूबसूरत तरीके से प्रदर्शनी में सजाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 40 से ज्यादा विभाग स्टॉल सजा रहे हैं। समारोह में स्थानीय के अलावा राष्ट्रीय स्तर की कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। प्रख्यात भजन गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर भी सुरमयी प्रस्तुति देंगी।

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में विधायक श्री धर्मजीत सिंह, श्री दिलीप लहरिया, श्री सुशांत शुक्ला, श्री अटल श्रीवास्तव, महापौर श्री रामशरण यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण चौहान शामिल होंगे। समारोह स्थल पर शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक आधा दर्जन संास्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति होगी। इस श्रृंखला में शाम 5 से 6 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति होगी। शाम 6 से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय म्यूजिक बैण्ड एवं लोक कलाकारों की प्रस्तुति, रात में 7 से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय नर्तकों द्वारा ओडिसी एवं कत्थक नृत्य की प्रस्तुति, रात्रि 8 से 8.30 बजे तक अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप की डाूस प्रस्तुति, रात्रि साढ़े 8 से साढ़े 10 बजे तक सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति तथा रात्रि साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक लोक संगीत कार्यक्रम सुप्रसिद्ध लोक गायिका गरिमा दिवाकर एवं स्वर्णा दिवाकर की अंजोर छत्तीसगढ़ टीम द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.
Satirical takes that are always unique.
What is satirical journalism? This is the definitive article.