बलरामपुर पुलिस कस्टडी में मौत…कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: सभी जिलों में धरना देंगे कांग्रेसी, कहा- शव का फिर से हो पोस्टमॉर्टम, 1 करोड़ मुआवजा मिले
रायपुर/ बलरामपुर पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। आज कांग्रेसी सभी जिलों में एक दिवसीय धरना देंगे। सीनियर नेता जिस क्षेत्र में रहेंगे, उन्हें वहीं के प्रदर्शन में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस ने सरकार से मृतक के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम करवाने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है। इससे पहले कांग्रेस इस मामले को लेकर 27 अक्टूबर को भी सभी जिला मुख्यालयों में पुतला दहन कर चुकी है। वहीं 28 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।
कांग्रेस पार्टी
पीसीसी चीफ ने जारी किए निर्देश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी जिले के जिला अध्यक्षों के लिए निर्देश जारी किया है, कि सभी विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारी समेत सीनियर नेता प्रदर्शन में शामिल हों।
पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
प्रदेश अध्यक्ष बैज ने इस मामले की पूरी जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराए जाने की मांग की है। मामले में पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और टीआई की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
बैज ने सरकार से पूछे पांच सवाल
- किसी भी व्यक्ति को पुलिस 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में नहीं रख सकती। गुरुचरण मंडल, उनके पिता और एक अन्य को चार दिनों तक थाने में हिरासत में क्यों रखा गया ? 24 घंटे के भीतर कोर्ट क्यों नहीं भेजा गया ?
- मृतक के पास टॉवेल (तौलिया) कहां से आया, जबकि उसके पिता का कहना है उसके पास कोई टॉवेल नहीं था?
- मृतक के शरीर का पंचनामा परिजनों और परिचित के सामने क्यों नहीं किया गया?
- मृतक के परिजन शव को दफनाने की मांग कर रहे थे। पुलिस जलाना क्यों चाहती थी, हालांकि बाद में दबाव के कारण दफनाया गया।
- मृतक के शव को थाने से अस्पताल ले जाते उसके पिता ने देखा, लेकिन उसके मौत की जानकारी थाने में उनको क्यों नहीं दी गई ?
Самый лучший сайт для подростков с порно. restaurantetrivio.com услуги специальные очень качественные порно видео. Партнер pornhub.com