रविवार 3 नवम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

1
rashi

वृषभ- कार्यों में अवरोध से मन अवसादग्रस्त होगा. मधुरवाणी से संबंधमें प्रगाढता बढेगी, जीविका के क्षेत्र में लाभ होगा, दायित्वों का निर्वहन होगा.

मिथुन- किसी नये कार्य की पूर्ति होगी, भवुकता व्यवहारिक जगत के अनुकूल चलने की चेष्ठा करें. परिवार के विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क- मन धनागम की नयी युक्तियों की आर केंद्रित होगा, कार्य क्षेत्र में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव है, जीवनसाथी का भावनात्मक स्नेह प्राप्त होगा.

सिंह- मन पर नियंत्रण रख अपने कर्तव्यों के प्रति केंद्रित हांे, किसी नये संबंध के प्रति ध्यान देना होगा, थोड़ा संयमी और धैर्यवान बनें.

कन्या- कुछ नयी सामाजिक व्यस्तताएं सामने आयेंगी, महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति होगी, किसी अचल संपत्ति के क्रय हेतु प्रयास प्रारंभ होंगे.

तुला- संबंधों में आपका मन भावनात्मक आपूर्ति पर केंद्रित होगा, धार्मिक व पारंपरिक कार्यो में मन लगेगा, रोजगार के क्षेत्र में अपनी क्षमता का पूर्ण लाभ उठायें.

वृश्चिक- मन प्रसन्न व उत्साहित रहेगा, प्रियजनों का सानिध्य प्राप्त होगा, प्रणय संबंध मधुर रहेंगे, शासन व राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी.

धनु- निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, आकस्मिक तनाव हो सकता है, निराशावादी विचारों को छोड़कर आशावादी बनें, कष्टों को भूलकर वर्तमान को बेहतर बनायें.

मकर- नयी आकांक्षाएं मन को उद्वेलित करेंगी, पुराने संबंधों में प्रगाढता बढेगी, बुजुर्गो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पुरानी बातों को भुलाने की च्येष्ठा करें.

कुम्भ- किसी नयी योजना की ओर बढेंगे, महत्वाकांक्षा ऊँची प्रगति की ओर ले जायेगी, जरूरी कार्य सार्थक होने का योग है, कार्य में सहयोग मिलेगा.

मीन- स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें, अनुकूल नैतिक कर्तव्यों का पालन करें, निकट संबंधों में पारदर्शिता रखें, छोटी छोटी बातों को भूलना हितकर रहेगा.

व्यापार भविष्य:-

ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी को आश्लेषा नक्षत्र के प्रभाव से गुड, खांड, चीनी के भाव में मंदी होगी, जीरा, धनिया, सौंप, अजवाईन के भाव में मामूली नरमीं का रूख रहेगा, वायदा विचार आज 2 बजकर 9 मिनिट से 15 मिनिट के रूख पर व्यापार करना लाभकारी रहेगा. भाग्यांक 4220 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, चतुर, व्यवहार कुशल, परिश्रमी, स्पष्टवादी तथा निड़र होगा. निर्णय लेने की अच्छी शक्ति रहेगी, अपने उद्देश्यों की पूर्ति के प्रति सचेत रहेगा. सभी के साथ अच्छा व्यवहार करेगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष :-

वर्ष के प्रारंभ में मित्र व भाईयों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. प्रभाव बना रहेगा. वर्ष के मध्य में वाहन आदि का लाभ प्राप्त होगा. राजनैतिक प्रभाव बना रहेगा. मान प्रतिष्ठा बनी रहेगी. वर्ष के अन्त में पारिवारिक विवादों से मन व्यथित रहेगा. व्यर्थ के वाद विवाद से बचें. वाणी में कठोरता से मन व्यथित रहेगा. व्ययऔर संतान की चिन्ता से मन व्यथित रहेगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को वाणी में कठोरता तथा क्रोध में वृद्धि होगी. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यय और संतान की चिन्ता रहेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी. मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को मित्रों व भाईयों से लाभ प्राप्त होगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को यथेष्ठ सफलता प्राप्त होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक विवादों से मन को पीड़ा होगी.

पंचांग:-
रा.मि. 12 संवत् 2081 कार्तिक शुक्ल द्वितीया रविवासरे रात 8/22, अनुराधा नक्षत्रे दिन-रात, सौभाग्य योगे दिन 12/13, बालव करणे सू.उ. 6/29 सू.अ. 5/31, चन्द्रचार वृश्चिक, पर्व- चन्द्रदर्शन शु.रा. 8,10,11,2,3,6 अ.रा. 9,12,1,4,5,7 शुभांक- 0,3,7.

रवि ता. 03 चित्रगुप्त पूजा, भाई दोज, यम द्वितीया, यमुना स्नान

साप्ताहिक राशिफल:- ( दिनांक- 03 से 09 नवम्बर 2024 तक )

साप्ताहिक ग्रहस्थितिः-

इस सप्ताह सूर्य तुला राशि में, मंगल कर्क राशि में, बुध वृश्चिक राशि में, वक्री गुरू वृषभ राशि में, शुक्र वृश्चिक राशि में ता. 6 को 12/27 रात से धनु राशि में, वक्री शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और चन्द्रमा तुला वृश्चिक धनु और कुम्भ राशि में संचरण करेगा.

ग्रहयोगों का प्रभावः-

यहां शनि मंगल का चराचर योग शुभ नहीं है, प्राकृतिक प्रकोप और उग्रवाद में वृद्धि हो सकती है. ता. 5 तक बाजारों में अच्छे मंदी के झटके आ सकते हैं. शुक्र के धनु राशि में प्रवेश करने से बाजार में उठापटक के साथ तेजी आयेगी, गेहूं जौ चना अन्न सोना चांदी आदि धातुओं में बाजार, शेयर बाजार में तेजी होगी. यही स्थिति आगे भी चलेगी. बादल चाल कहीं बूंदाबांदी और धीरे धीरे शीत का प्रकापे बढ़ेगा.

पर्व/व्रत/त्यौहार:-

रविवार   03  नवम्बर को-    चित्रगुप्त पूजा, भाई दोज, यम द्वितीया, यमुना स्नान

मंगलवार  05  नवम्बर को-    विनायकी गणेश चतुर्थी व्रत

गुरूवार   07  नवम्बर को-    सूर्य षष्ठी, डाला छठ,

शनिवार   09  नवम्बर को-    गोपाष्टमीं,

मेष– इस सप्ताह आर्थिक मामलों से निपटना होगा, पुराने कर्जो से छुटकारा पाने के लिये आपको योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना पडे़गा. पारिवारिक आयोजनों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, बच्चों के कैरियर को लेकर चिन्ता रह सकती है, मानसिक तनाव की स्थिति से छुटकारा मिलेगा, जिस पर विश्वास कर रहे हैं, वे लोग आपका साथ छोड़ सकते हैं.

वृषभ–    नये संपर्क और नये व्यक्ति लाभदायक रहेंगे, आप सिर्फ लाभ पर ही ध्यान नहीं देंगे, अपितु रिश्ते बनाने का भी प्रयास करेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार के कारण दूसरों के कार्य में ध्यान देंगे, किसी कार्य के लिये की गई यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी, अपने लगाव व नजरिये में बदलाव का अवसर मिलेगा, व्यक्तिगत जीवन में कार्य में सामंजस्य से आप कामयाब रहेंगे.

मिथुन–   आपका यह सप्ताह प्रगति व सफलता लेकर आ रहा है, जो सपने आप देख रहे हैं उन्हें पूरा करने की राह बनेगी, अपनी वरिष्ठता और सामथ्र्य से ज्यादा जिम्मेदारी आने से आपका तनाव बढ़ सकता है, समाज में महत्वपूर्ण स्थान बनाने मे सफल रहेंगे, दूसरों की मदद कर अपने मन को खुशी देंगे, कार्यस्थल पर अनिश्चय का माहौल बना रहेगा, संबंधों की फिर से समीक्षा करनी होगी, और दोस्त व दुश्मन में फर्क पहचानना पडे़गा.

कर्क– इस सप्ताह निजी संबंधों पर ध्यान देने का भरपूर समय मिलेगा, पुराने दोस्तों से मुलाकातों का दौर चलेगा, किसी भी योजना को आप इस तरह से अंजाम देंगे कि लोग आपकी तारीफ करेंगे, खर्च की अधिकता रहेगी, आपको आय के नये स्त्रोत तलाशना पडे़ेंगे, घूमने का कार्यक्रम बन सकता है, दूसरों की मर्यादा का ध्यान रखें.

सिंह– आपको अपनी अभिरूचियों व खुशियों पर ध्यान देने का अवसर मिलेगा, आप जो चाहते हैं, उसके अनुसार अपने कार्य बनाते चले जायेंगे, भाग्य भी आपकी मदद करेगा, हिम्मत और विश्वास में वृद्धि होगी, कैरियर में पहले से अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे, आध्यात्मिक व धार्मिक कार्यो में आपकी रूचि बढे़गी, तरक्की की ऊँचाईयों पर पहंुचेंगे, लेकिन व्यक्तिगत संबंधों को भी महत्व देंगे, नई योजनाओं पर विचार होगा.

कन्या–    आपको अपने प्रयासों और मेहनत की बदौलत अच्छी सफलता मिलेगी, आपका मौलिक चिंतन आगे बढ़ने में आपकी मदद करेगा, कार्यक्षेत्र में आपको निरंतर सफलता मिलेगी, पारिवारिक व निजी जीवन में खुशियों का अनुभव होगा, जो लोग आपके कार्य में अड़चने खड़ी कर रहे हैं, वे सभी सहयोग करेंगे, मेहनत से लाभ प्राप्त करेंगे, बड़े निवेश के लिये सभी की राय जरूरी है.

तुला– परिवार की खुशियों पर बड़ा खर्च होगा, जिसे आप पसंद करते हैं, उसके साथ कुछ समय गुजारकर खुशी मिलेगी, पारिवारिक उत्सवों में प्रसन्नता मिलेगी, उच्च अध्ययन में सफलता के आसार हैं, नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी, विरोधी आपकी गतिविधियों पर नजर रखेगा, कामकाज में सावधानी रखें, अपने बिखरे हुये कार्यो को समेटने में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक–   जिद में आकर गलत फैसला लेने से बचें, उच्च अध्ययन में सफलता मिलेगी, जिस योजना को लेकर काफी समय से प्रयास कर रहे थे, उसे अंजाम तक पहंुचाने में सफलता का योग है. नौकरी में स्थान बदलने का मौका मिल सकता है, घूमने फिरने के बहाने रिश्तेदारी में जा सकते हैं, उन्नति की संभावना है, वैवाहिक चर्चाओं में सफलता मिलेगी.

धनु– आपका पूरा ध्यान अपने कैरियर व भविष्य की योजनाओं की ओर रहेगा, नई योजनाओं को पूरा करने में सभी का सहयोग रहेगा, लोगों को अपनी बात समझाने में सफल रहेंगे, राह में आ रही मुस्किलों का सामना करने पर कामयाबी मिलेगी, कार्य स्थल पर नई शुरूआत का अनुभव होगा. व्यस्तता के कारण परिवार को वक्त देना मुश्किल होगा.

मकर–    पुरानी परेशानी से छुटकारा मिलेगा, सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढे़गी. पार्टियों का दौर जारी रहेगा, दायरा बढ़ाने की कोशिश में रहेंगे. मौजमस्ती छोड़कर कुछ काम करने का मन बनेगा, संपत्ति संबंधी मामले सुलझेंगे, सप्ताहान्त में विरोधियों से सजग रहकर कार्य करें, बुजुर्ग की सलाह पर ध्यान दें.

कुम्भ-    अभी तक की गई मेहनत का लाभ मिलेगा. पारिवारिक व सामाजिक जीवन में अपने संबंधों को फिर से घनिष्ठ बनाने में मदद मिलेगी, मानसिक संतोष हेतु कुछ दिन के लिये घर से दूर जा सकते हैं, पारिवारिक सुरक्षा हेतु निवेश करेंगे, कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से मेलजोल बढ़ायें, यह आपके लिये फायदेमंद होगा.

मीन- भाग्य अनुकूल बना रहने से मुश्किल कार्य भी आसानी से बनेगा, अपनी मंजिल तक पहंुचने के लिये आपने जितनी मेहनत की है, उसका लाभ मिलेगा, वैभव विलासिता पर खर्च होगा, जो लोग आपको नकारा समझते हैं, वे भी आपकी काबलियत की तारीफ करेंगे, सरकारी मामलों में कुछ विलंब हो सकता है, सौदे का मामला सुलझेगा.

About The Author

1 thought on “रविवार 3 नवम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed