जम्मू-कश्मीर: वरिष्ठ BJP नेता और नगरोटा के MLA देवेंद्र सिंह राणा का निधन, 59 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ भाजपा नेता और नगरोटा विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार को निधन हो गया। राणा, जो केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई थे, हरियाणा के फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। 59 वर्षीय राणा के निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार में उनकी पत्नी गुंजन राणा, बेटियां देवयानी और केतकी, और बेटा अधिराज सिंह हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही गंधीनगर स्थित उनके घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।
भाजपा में लोकप्रिय थे देवेंद्र सिंह राणा
देवेंद्र सिंह राणा का जन्म जम्मू के डोडा जिले में एक डोगरा परिवार में हुआ था। वे एक प्रतिष्ठित और साहसी नेता माने जाते थे, जिन्होंने व्यापार की दुनिया से राजनीति में कदम रखा। अक्टूबर 2021 में उन्होंने भाजपा का दामन थामा और जल्दी ही जम्मू-कश्मीर में पार्टी के प्रमुख नेता के रूप में उभरे। राणा को डोगरा समुदाय का एक मजबूत समर्थक माना जाता था और उन्होंने जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में दो बार नगरोटा सीट से जीत हासिल की थी।
जम्मू की राजनीति में थी गहरी पकड़
राणा के राजनीतिक सफर की शुरुआत नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) से हुई थी, जहां उन्होंने अपने कुशल रणनीतिकार और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ख्याति पाई। एनसी में रहते हुए उन्होंने पार्टी का विस्तार जम्मू में सफलतापूर्वक किया। इस दौरान वे जम्मू और कश्मीर के विभिन्न समुदायों के साथ जुड़े रहे और उनकी समस्याओं को लेकर हमेशा सजग रहे। बाद में भाजपा से जुड़ने के बाद भी उनकी लोकप्रियता बरकरार रही।
My brother suggested I might like this blog He was totally right This post actually made my day You can not imagine simply how much time I had spent for this info Thanks
My brother suggested I might like this blog He was totally right This post actually made my day You can not imagine simply how much time I had spent for this info Thanks