रायपुर/ रायपुर में बीते 24 घंटे के अंदर आरोपियों ने 3 लोगों को मार डाला। दिवाली के दिन देवार पारा में नशे में धुत बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। वहीं एक JCB ड्राइवर को मारकर सड़क किनारे फेंक दिया गया, जबकि तीसरी वारदात में बुजर्ग का मर्डर हुआ है। मामला तेलीबांधा और खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

पहली वारदात

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात कृष वर्मा की हत्या हुई है। वह अपने मोहल्ले देवार पारा में घूम रहा था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर नशे में धुत युवकों ने कृष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में कृष बुरी तरह से घायल हो गया। सीने पर जख्म के निशान हैं। वहीं सीने पर उसके 786 का टैटू बना हुआ है।

बदमाशों ने की कृष वर्मा की हत्या।

बदमाशों ने की कृष वर्मा की हत्या।

कृष को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया

आसपास के लोगों ने फौरन तेलीबांधा पुलिस को सूचना दी। कृष को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तेलीबांधा पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।

घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।

दूसरी वारदात

खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अवंती विहार के पास एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की पत्नी पर भी पर हमला किया गया है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है।

इस मामले में बुजुर्ग की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

इस मामले में बुजुर्ग की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

किरायेदारों से पूछताछ

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रत्नेश बैनर्जी (70) है। वह अपनी पत्नी माया बनर्जी (70) के साथ रहते थे। वहीं बेटा कोलकाता में रहता है। वहां बैंकिंग सेक्टर में काम करता है। पुलिस ने 3 किरायेदारों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

तीसरी वारदात

खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना के लेबर क्वार्टर के पास 30 अक्टूबर के तड़के एक JCB ड्राइवर की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद लाश को सड़क किनारे फेंक कर आरोपी भाग गए। गले और सिर पर वार किया गया है। मृतक का नाम सुंदर साहू है। वह एक कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में जेसीबी चलाने का काम करता था। मामले में खम्हारडीह पुलिस जांच कर रही है।

About The Author

1 thought on “

  1. What i dont understood is in reality how youre now not really a lot more smartlyfavored than you might be now Youre very intelligent You understand therefore significantly in terms of this topic produced me personally believe it from a lot of numerous angles Its like women and men are not interested except it is one thing to accomplish with Woman gaga Your own stuffs outstanding Always care for it up

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed