पंचायत सशक्तिकरण के कर्मियों को बड़ा तोहफा : मंत्री विजय शर्मा ने मानदेय में बढ़ोत्तरी कर 1.76 करोड़ जारी कराए

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने पंचायत सशक्तिकरण योजना के 330 कर्मचारियों कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा उपहार दिया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तीकरण योजनान्तर्गत कार्यरत राज्य के विभिन्न जिला/जनपद पंचायत संसाधन केन्द्रों में कार्यरत संकाय सदस्य, डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 330 कर्मचारियों की पूर्व से लंबित संविदा मानेदय में वृद्धि की मांग को पूरा करते हुए मंत्री विजय शर्मा ने कुल 1.76 करोड़ रुपयों का आबंटन जारी करा दिया है।

कर्मचारियों ने मंत्री का जताया आभार सभी कर्मचारियों के लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करते मंत्री श्री शर्मा की ओर से दीवाली की सौगात दी गई है। इससे सभी कर्मचारियों की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण अभियान योजना के कर्मचारियों ने मंत्री श्री शर्मा का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *