रजनेश सिंह ,नीरज चंद्राकर सहित वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों गरीब बच्चों को वितरित की की गई खुशियों के बॉक्स :श्री राम रसोई का सराहनीय कार्य
बिलासपुर। दीपावली के खुशियों को हर घर तक पहुंचे के भाव को लेकर श्री राम रसोई एवं हरिहर ऑक्सीजोन परिवार ने जरूरतमंद बच्चों के चेहरे में मुस्कान लाने की कोशिश सार्थक सिद्ध हुई। । श्री राम रसोई के कर्मठ निस्वार्थ सेवाभावी सदस्यों द्वारा उज्जैन की नक्काशी वाले 5 दीये के सेट को मात्र ₹100/- में विक्रय किया गया।
प्राय सहायतार्थ राशि से जरूरतमंद बच्चों के उपहार स्वरूप पटाखे मिठाई के पैकेट में खर्च किया गया । खुशियों के उपहार बाक्स लगभग 250 जरूरतमंद गरीब बच्चों को अतिथियों के हाथों वितरित किया गया । कार्यक्रम श्री राम रसोई पुराना बस स्टैंड शाखा बिलासपुर में आज रूप चतुर्दशी को रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, नीरज चंद्राकर पुलिस अधीक्षक SIA, श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती दीपमाला उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू डीएसपी के आतिथ्य में हुआ ।
रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज यहां लोगो द्वारा छोटा सा सहयोग कर जरूरतमंद परिवार के घरों में बच्चों को दिवाली की खुशियां से आनंदित करने का प्रयास किया गया है जो निश्चित ही एक सराहनीय अनुकरणीय है।
मैं श्री राम रसोई के आयोजन मंडल को हृदय की गहराइयों से शुभकामनाएं व बधाई देता हूं। इससे पूर्व अतिथियों ने श्री राम रसोई में नियमित जरूरतमंद लोगों के भोजन व्यवस्था की जानकारी ली एवं भोजन करने वालों से चर्चा किये ।
परिसर में छोटे बच्चों द्वारा नक्काशी पेंटिंगवाली दिया की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किये। कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा ने किया एवं आभार राजीव अग्रवाल द्वारा किया गया ।
इस अभियान में आयोजन समिति से श्रीमती पूनम राजीव अग्रवाल , किरनपाल चावला,राजकुमार अग्रवाल,संदीप गुप्ता,सिद्धार्थगुप्ता, डॉ सचिन यादव, सुशांत द्विवेदी, अरविंद वर्मा, ,भुवन वर्मा , ताराचंद साहू शिव सारथी,आरती अजय रजक,श्रीमती ममता गुप्ता पंकज कुंभज,श्रीमती मोना गणेश बोड़खे जितेंद्र गांधी,राजू सुल्तानिया, सहित श्री राम रसोई हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण अभियान समिति बिलासपुर के सदस्य गन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।