रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक सहित प्रबुद्ध जनों के हाथों गरीब बच्चों को वितरित की जाएगी खुशियों के बॉक्स : राम रसोई का अभिनव प्रयास

0

बिलासपुर। महापर्व दीपावली के खुशियों की आगाज हर घर तक पहुंचे इसी भाव को लेकर श्री राम रसोई एवं हरिहर ऑक्सीजोन परिवार ने जरूरतमंद बच्चों के चेहरे में मुस्कान लाने की छोटी सी प्रयास कर रहे हैं । इस कड़ी में आप श्री राम रसोई के कर्मठ निस्वार्थ सेवाभावी सदस्यों द्वारा उपलब्ध उज्जैन की नक्काशी वाले 5 दीये के सेट को मात्र ₹100/- देकर खरीद सकते हैं। आपके सहयोग राशि से जरूरतमंद बच्चों के उपहार स्वरूप पटाखे मिठाई के पैकेट में खर्च किया जाएगा ।

आपके सहयोग से बने खुशियों के उपहार गरीब बच्चों के बीच, बॉक्स बटेंगे जिसका वितरण श्री राम रसोई पुराना बस स्टैंड शाखा बिलासपुर में 30 अक्टूबर रूप चतुर्दशी को दोपहर 1:00 बजे श्री रजनेश सिंह जी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्री नीरज चंद्राकर जी पुलिस अधीक्षक SIA के हाथों वितरित किया जाएगा। उक्त अवसर पर हरिहर ऑक्सीजोन के संरक्षक डॉक्टर एल सी मढ़रिया,डॉक्टर विनोद तिवारी डॉ बी आर होतचंदनी, डॉक्टर के के साव,डॉक्टर रश्मि बुधिया, डॉक्टर संजना तिवारी ,गोविंद मेरी पूर्व सांसद ,वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उमेश कश्यप, एडिशनल एसपी, अर्चना झा एडिशनल एसपी विशेष अतिथि रहेंगे। पुनः नगर के प्रबुद्ध जन से अपील इस अभियान में जुड़कर जरूरतमंद मासूम बच्चों के चेहरे में मुस्कान और खुशियों से झोली भर सकते हैं । आपका छोटा सा सहयोग का प्रयास जरूरतमंद परिवार के घरों में बच्चों को दिवाली की खुशियां से आनंदित कर सकता है ।आप नीचे दिए हुए नाम नंबरों से संपर्क कर उज्जैन की बेहद आकर्षक दियों का सेट प्राप्त कर सकते हैं । निवेदक राजीव अग्रवाल संयोजक 7000613713 /राजकुमार अग्रवाल9425221214 /सिद्धार्थ गुप्ता 9425220034 श्री राम रसोई /भुवन वर्मा संयोजक 9827124304/ डॉ शंकर यादव सह संयोजक 9827994647 हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण अभियान समिति बिलासपुर ।


विदित हो कि श्री राम रसोई जरूरतमंद लोगों को मात्र ₹10 में भरपेट भोजन कराने का अभियान विगत सालों से चला रही है । नगर में श्री राम रसोई की दो शाखा है ,एक पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास एवं दूसरी शाखा आर्य समाज भवन के सामने गोड़ पारा बिलासपुर वही हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण अभियान समिति विगत 5 वर्ष से सेंदरी रोड अरपा साईड बंजर भूमि पर उद्यान बनाकर पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका निभा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed